Rewa Medical Hub: जिला अस्पताल में बनाई जा रही पौने 8 करोड़ की भव्य OPD बिल्डिंग, मेडिकल हब बन रहा रीवा

पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल बोले- आने वाले समय में नागपुर को भी पीछे छोड़ देगा रीवा

 | 
opd building

रीवा. जिला अस्पताल में पुनर्धनत्वीकरण योजना के तहत 764.76 लाख की लागत से आधुनिक ओपीडी बनाई जानी है। सोमवार को विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने इसका भूमिपूजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय ने की।

पूर्व मंत्री ने कहा, पहली बार विधायक बनने के बाद मैंने मुख्यमंत्री को जब बताया कि रीवा में जिला अस्पताल नहीं है, तो उन्हें बहुत आश्चर्य हुआ था। बाद में 50 बेड का कुशाभाऊ ठाकरें जिला इसकी बेड क्षमता 200 तक बढ़ा दी गई है। जिससे संजय गांधी अस्पताल वाह मेडिकल कॉलेज का लोड कम हुआ है।


रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि रीवा मेडिकल हब बन रहा है बेहतर इलाज के लिए अच्छा वातावरण जरूरी है इसलिए 8 करोड की ओपीडी बनाई जा रही है। जिसमें मरीजों के परिजनों को बैठने की व्यवस्था, वाटर पॉइंट, सुलभ  शौचालय, मंदिर का निर्माण सुव्यवस्थित किया गया है।

rewa  

नागपुर को पीछे छोड़ देगा रीवा
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में रीवा चिकित्सा के क्षेत्र में नागपुर को पीछे छोड़ देगा प्राइवेट सेक्टर के अच्छे अस्पताल आ रहे हैं आयुष्मान से लोगों को मुफ्त इलाज भी मिल रहा है कोरोना काल में बहुत अच्छी व्यवस्था थी और तो और प्रदेश का सबसे पहला ऑक्सीजन प्लांट भी रीवा में लगा था।

किसी मामले में पीछे नहीं रहना चाहता रीवा
श्री शुक्ला ने कहा कि रीवा किसी मामले में पीछे नहीं रहना चाहता, हमने स्वास्थ्य शिक्षा को बेहतर किया है तो सड़कों के कलंक को मिटाने का भी कार्य किया है जो लोग विकास कार्य में उंगली करते हैं उनकी बुद्धि पर तरस आती है उन्हें पहले का रीवा याद नहीं हर चौराहों पर सड़कों पर गड्ढे थे आज फ्लाईओवर, इको पार्क रिवरफ्रंट बन रहा है जल्द ही रीवा से हवाई सेवा शुरू हो जाएगी अब रीवा को विकास की उड़ान भरने से कोई नहीं रोक सकता।