Rewa Medical College: रीवा-सिंगरौली समेत प्रदेश के 18 मेडिकल कॉलेजों को मिले रेग्युलर डीन, देखिए पूरी लिस्ट

डॉ. सुनील अग्रवाल को बनाया गया श्यामशाह मेडिकल कॉलेज का अधिष्ठाता

 | 
rewa medical

रीवा के श्याम शाह मेडिकल कॉलेज समेत प्रदेश के 18 मेडिकल कॉलेजों में लंबे समय बाद रेग्युलर डीन की जल्द नियुक्ति चुकी है। मंगलवार को आयुक्त चिकित्सा शिक्षा ने इस संबंध में सूची जारी कर दी है। रीवा मेडिकल कॉलेज का डीन डॉ सुनील अग्रवाल को बनाया गया है जबकि सिंगरौली में खुलने जा रहे मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ राजधर दत्त होंगे। 

ज्ञात हो कि लंबे समय से मप्र के मेडिकल कॉलेजों में खाली पड़ी डीन की कुर्सियों को भरने की कवायद चल रही है। इसके लिए आयुक्त चिकित्सा शिक्षा ने 18 मेडिकल कॉलेजों में डीन पद भरने के लिए आवेदन मांगा था। आवेदन के बाद इंटरव्यू आयोजित किया गया। इंटरव्यू होने के बाद अब फाइनल चयन सूची जारी कर दी गई है। चयन सूची में रीवा के डॉक्टरों ने भी दौड़ लगाई थी। तीन डॉक्टरों ने इंटरव्यू दिया था। यह तीनों ही डॉक्टर चयन सूची में जहग नहीं बना पाए। सभी वेटिंग लिस्ट में पहुंच गए हैं।

इन तीन डॉक्टरों ने दिया था इंटरव्यू
श्याम शाह मेडिकल कॉलेज से तीन डॉक्टरों ने डीन पद के लिए इंटरव्यू दिया था। इसमें पूर्व डीन डॉ देवेश सारस्वत, पूर्व डीन डॉ अवतार सिंह यादव और डॉ अनुराग चौरसिया शामिल हैं। इन तीनों डॉक्टरों को टॉप 18 में जगह नहीं मिली है। सभी वेटिंग लिस्ट में है। डॉ देवेश सारस्वत वेटिंग लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। डॉ अवतार सिंह 7 वें नंबर और डॉ अनुराग चौरसिया 17 वें नंबर पर हैं।


चिकित्सा शिक्षा विभाग ने   डॉ. कविता एन. सिंह को भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज का डीन बनाया है। वे जल्द ही डीन पद का पदभार ग्रहण करेंगी। इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में डॉ. संजय दीक्षित को डीन बनाया गया है।

list