Rewa: गोवंश तस्कर से आरक्षक ने ली रिश्वत, कैमरे में कैद हुआ मामला, SP ने किया निलंबित, TI लाइन अटैच

रीवा जिले के मऊगंज थाने का है मामला, पुलिस की वर्दी लगातार हो रही दागदार

 | 
rewa

रीवा पुलिस के कारनामे दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं। भ्रष्टाचार और लगातार रिश्वत लेने के मामले में वर्दी एक बार फिर से दागदार हो गई दरअसल मऊगंज थाने के आरक्षक का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ और पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। ट्रक छोड़ने के एवज में रिश्वत लेते हुए का वीडियो जब रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के पास पहुंचा तो उन्होंने तत्काल इस पर कार्यवाही की मऊगंज थाने में पदस्थ आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है जबकि थाने के टीआई राजकुमार मिश्रा को लाइन अटैच करने का आदेश जारी किया गया

दरअसल जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए एसपी ने भ्रष्टाचारी अधिकारी कर्मचारियों को सुधारने की नसीहत दी है और कहा है कि किसी भी तरह की गलती में इसी तरह की कार्यवाही की जाएगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे 135 में मवेशी तस्करी की जाती है बीते दिनों मऊगंज थाना पुलिस ने गोवंश से भरा एक ट्रक पकड़ा और उसे छोड़ने के एवज में 22000 की मांग की गई ऐसे में जब आरक्षक वीरेंद्र शुक्ला के बुलाने पर तस्कर थाने के कैंपस में पहुंचा और आरक्षक को 15000 सौंपे गए तथा 7000 पहले ही दिए जा चुके थे लेन-देन का यह पूरा वीडियो एक दूसरे व्यक्ति के द्वारा अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया गया। और भ्रष्टाचार का यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होने लगा।

इधर वायरल वीडियो को देखते ही रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने वीडियो की पड़ताल कराई सही पाए जाने पर तत्काल आरक्षक वीरेंद्र शुक्ला को निलंबित कर दिया गया वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार मिश्रा को लाइन अटैच कर दिया गया है निलंबन की अवधि में आरक्षक का मुख्यालय पुलिस लाइन होगा।