Rewa-Bilaspur Express: एक हफ्ते बाद आज से फिर पटरी पर लौटेगी रीवा-बिलासपुर व चिरमिरी एक्सप्रेस
छत्तीसगढ़ आने-जाने वाले यात्रियों की समस्या का होगा समाधान
आठ दिन बाद शुक्रवार से बिलासपुर और चिरमिरी एक्सप्रेस पटरी पर आ जाएगी। कटनी जंक्शन के समीप एनकेजे स्टेशन में थर्ड लाइन का काम चलने की वजह से इन दोनों ट्रेनों को आठ दिनों के लिए निरस्त कर दिया गया था। इन दोनों के निरस्त होने के 20 बाद छत्तीसगढ़ की यात्रा करने वाले यात्री परेशान रहे।
लेकिन इन दोनों ट्रेनों के पटरी पर आ जाने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। टना बताया गया है कि रीवा-बिलासपुर और बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन 12 से 19 जून तक के लिए निरस्त कर दी गई थी।
अब शुक्रवार को नियत समय में रीवा से बिलासपुर और बिलासपुर से रीवा के लिए ट्रेन रवाना की जाएगी। इसी तरह रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस शुक्रवार को रवाना होगी। साथ ही चिरमिरी से रीवा के लिए भी ट्रेन शुक्रवार को रवाना की जाएगी। इसके बाद यह दोनों ट्रेन अपने तय दिवस और समय पर रवाना होने लगेगी। गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है, जब बिलासपुर और चिरमिरी ट्रेन को निरस्त किया गया है। इसके पूर्व भी एनआई वर्क और थर्ड लाइन में काम चलने की वजह से इन दोनों एक्सप्रेस ट्रेनों को निरस्त किया जा चुका है।
बता दें कि रीवा से पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ की न्यायराजधानी कहे जाने वाले बिलासपुर को जोड़ने वाली यह ट्रेन रीवा सहित आसपास के जिलों की एक बड़ी आबादी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। दरअसल रोजगार सहित अन्य कारणों से रीवा से काफी अधिक लोगों का बिलासपुर रायपुर दुर्ग आदि शहरों में जाना होता है। यही कारण की ट्रेन में साल भर भीड़ भाड़ देखने का मिलती है।