Rewa Airport Name: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजभान सिंह तिवारी के नाम पर रीवा एयरपोर्ट के नामकरण मांग

सरपंच महासंघ एवम अंतर्राष्ट्रीय अधिवक्ता दिवस संघर्ष परिषद के अध्यक्ष ने कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन 

 | 
rewa airport

रीवा एयरपोर्ट का नामकरण प्रथम सांसद राजभान सिंह तिवारी के नाम किया जाए विंध्य गौरव प्रथम सांसद महान प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रीवा के प्रथम सांसद स्वर्गीय राजभान सिंह तिवारी के नाम रीवा एयरपोर्ट का नामकरण किए जाने हेतु  प्रधानमंत्री को आयुक्त रीवा संभाग रीवा के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया । 

सौंपते हुए सरपंच महा संघ एवम अंतर्राष्ट्रीय अधिवक्ता दिवस संघर्ष परिषद् के अध्यक्ष राजकुमार सिंह तिवारी महान अधिवक्ता सीपीआई के संस्थापक दादा भाई घनश्याम सिंह जू देव एवम अमित सिंह आप के संभागीय अध्यक्ष द्वारा कहा गया की स्वतंत्र एवं वैभवशाली भारत के निर्माण में इनका स्वर्णिम योगदान अविस्मरणीय है वह अमर महानायक हैं जिन्होंने देश के लिए अपना सब कुछ त्याग कर दिया वे आधुनिक भारत के आधारशिला हैं इनके सुकृत्यों को अमर बनाने हेतु रीवा एयरपोर्ट का नामकरण इन के नाम से करने पर वर्तमान एवं भविष्य की पीढ़ियां इनके योगदान को स्मरण कर प्रेरित होंगी ।

इसके साथ ही स्व राजभान सिंह तिवारी की भव्य प्रतिमा रीवा में स्थापित किए जाने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में नरेश सिंह तिवारी, प्रियन सिंह तिवारी, रामरतन, नीरज, सत्रुघन ध्रुव, मनीष सिंह तिवारी, केसी भागीरथी, दिलीप सिद्धेश्वर सिंह, मानसी तिवारी, कीर्ति सिंह ,प्रियंका कुशवाहा, पूजा शुक्ला, अन्नपूर्णा त्रिपाठी, प्रिया सिंह, गायत्री साहू, सरोज सम्राट, नूतन आदि उपस्थित रहे।