Rewa: रेलवे स्टेशन के बाहर रेल कोच में बन रहा शानदार रेस्टोरेंट, 24 घंटे रहेगा ओपन

 पैनाल्टी लगने के बाद एजेंसी ने शुरू किया काम

 | 
rewa

रीवा रेलवे स्टेशन के बाहर जल्द ही आपको शानदार रेस्टोरेंट मिलने वाला है। जहां आप रेलवे के कोच में खाने पीने का आनंद ले सकेेंगे। खास बात है कि यह रेस्टोरेंट चौबीसों घंटे खुला रहेगा। दरअसल लंबे समय से बंद पड़ा रेल कोच रेस्टोरेंट को बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है। 

रेल कोच में खाना, बाहर पार्क होगा डेवलप
पार्किंग के पीछे बनने रहा है कि एक वाले रेल कोच रेस्टोरेंट का स्वरूप अलग होगा।  अंदर यह रेल होगा। इसमें कोच को डिजाइन कर लोगों के गई है। फिलहाल कोच रेस्टोरेंट तैयार बैठने के लायक बनाया जायेगा। रेस्टोरेंट का किचन ऊपर होगा। जबकि किचन के नीचे  स्टाल लगेंगे। कोच के सामने ग्रीन एरिया दिया। जिसका स्वरूप पार्क जैसे होगा।  रेलवे स्टेशन में यात्री सुविधायें बढ़ाने के तहत बनाये जा रहे इस रेल कोच रेस्टोरेंट में खाने पीने के सभी सामान रहेंगे। रेल यात्रियों के अलावा बाहर के लोग भी इस रेल कोच रेस्टोरेंट में चाय-नाश्ता या खाने के लिये जा सकेंगे। 

rewa

पहले ही पूरा जाना चाहिए था रेस्टोरेंट
यह निर्माण पहले ही पूरा हो जाना चाहिए था। लेकिन निर्माण एजेंसी की लापरवाही सब पर भारी पड़ी। वहीं सतना में रेल कोच रेस्टोरेंट लगभग एक साल पहले शुरू हो चुका है। सतना के साथ यह रेल कोच रेस्टोरेंट रीवा रेलवे स्टेशन के बाहर भी तैयार होना था। लेकिन एजेंसी द्वारा इस काम में विलम्ब कर दिया गया। लापरवाही बरती। जिसकी वजह से यह काम पिछड़ गया। जिसके बाद रेलवे ने समय सीमा में रेल कोच रेस्टोरेंट का निर्माण न कर पाने पर रेलवे ने एजेंसी पर पेनाल्टी भी लगा दी।

बाहर से आने वाले यात्रियों को मिलेगी सुविधा
रेलवे स्टेशन के बाहर इस रेस्टोरेंट के खुल तो किसी का क जाने के बाद दूर से आने वाले ऐसे यात्रियों को की कोई लिंक। खाने-पीने की समस्या नहीं होगी, जो अपने साथ खाना लेकर नहीं आयेंगे। चाय-नाश्ते के साथ यहां खाने की भी व्यवस्था होगी। सूत्रों के अनुसार यह रेस्टोरेंट चौबीस घंटे खुला रहेगा। रेलवे से जुड़े सूत्रों का कहना है कि रीवा में ट्रेनों की संख्या लगतार बढ़ रही है। भविष्य में और ट्रेनों के शुरू होने की सम्भावना है। जिससे यह रेल कोच रेस्टोरेंट लोगों के लिये उपयोगी होगा।