Rewa: पुलिस के सहयोग से 25 महिलाओं को मिलीं सिलाई मशीनें, ट्रेनिंग भी हुई

 डेढ़ महीने तक चला प्रशिक्षण, मिले प्रमाण पत्र

 | 
rewa

फोटो ८२
रीवा पुलिस ने स्लम में रहने वाली महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार के लिए बड़ा कदम उठाते हुए उन्हें नई दिशा देने का प्रयास किया है। दरअसल  प्रिज़्म जॉनसन लिमिटेड द्वारा अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों के अंतर्गत कौशल विकास योजना अंतर्गत जिला पुलिस प्रशासन के सहयोग से नशामुक्त एवं रोजगार युक्त समाज की परिकल्पना को लेकर जय स्तम्भ चैक रीवा में  45 दिवसीय सिलाई, प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था।

 जिसमें स्लमबस्ती कबाड़ी एवं रसिया मुहल्ला की 25 महिलाओं को प्रशिक्षण उपरांत प्रमाणपत्र एवं सिलाई मशीन एवं किट वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेन्द्र शुक्ल, विधायक एवं पूर्व मंत्री, म प्र शासन, कार्यक्रम के अध्यक्ष के पी वेंकाटेश्वर राव, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, रीवा जोन रीवा, विशिष्ट अतिथि मिथलेश शुक्ला, उप पुलिस महानिरीक्षक, रीवा क्षेत्र रीवा, मनोज पुष्प, कलेक्टर रीवा, नवनीत भसीन, पुलिस अधीक्षक, रीवा, एम पी त्रिपाठी, प्रेसीडेंट, प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड, आर सी यादव एवीपी, प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड, के द्वारा ज्ञान की देवी मॉं सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण से हुआ। 

उपरोक्त आशय की जानकारी देते हुये प्रिज़्म जॉनसन लिमिटेड के ए.जी.एम. जनसंपर्क देवेन्द्र मिश्रा ने कंपनी द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्वों द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्यों का विवरण देते हुये बताया कि यह प्रशिक्षण जय गुरूदेव ग्रुप आफ सोशल वेलफेयर आर्गनाईजेशन नागौद के सहयोग से प्रदान किया गया है। उन्होने आगे बताया कि कौशल प्रशिक्षण का यह कार्यक्रम रीवा के अलावा सतना जिले के ग्राम सिजहटा, हिनौती एवं बगहाई  में भी प्रदान किया गया। इसी कार्यक्रम के तहत प्रिज़्म जॉनसन द्वारा ड्राइविंग प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस भी बनवाये गये है। प्रिज़्म जॉनसन लिमिटेड भविष्य में भी ऐसे रोजगार परक कार्यक्रमों की श्रंखला को जारी रखेगा। साथ ही साथ स्वयं सहायता समूहों का गठन कर शासन द्वारा मिलने वाली सुविधाओं से जोड़ा जायेगा। 

आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  राजेन्द्र शुक्ल, विधायक एवं पूर्व मंत्री, म प्र शासन ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज इन महिलाओं का आत्म विश्वास देखकर यह विश्वास हो गया कि अगर अच्छी सोच के साथ कार्य किया जाये तो निश्चित ही उसका लाभ समाज को प्राप्त होता है। स्लम बस्ती की इन महिलाओं को प्रदान किया गया यह प्रशिक्षण इनकेवन में अभूतपूर्व परिवर्तन का कार्य करेगा साथ ही साथ अन्य ऐसे लागों के लिये भी प्रेरणा प्रदान करेगा।। मैं प्रिज्म सीमेंट द्वारा किये जा रहे इस प्रयास की भूरि - भूरि प्रशंसा करता हूॅं साथ ही साथ यह आशा करता हूॅं कि यह श्रंखला यही समाप्त नहीं होगी बल्कि समाज के सामने एक उदाहरण के रूप में प्रस्तुत होगी। 

इसी कड़ी में कार्यक्रम के अध्यक्ष  के पी वेंकाटेश्वर राव, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, रीवा जोन रीवा ने ने कहा कि जिस तरह श्रीराम के स्पर्श से अहिल्या का उद्धार हुआ था प्रिज्म सीमेंट ने इस प्रशिक्षण से इन प्रशिक्षार्थियों के लिये वही कार्य किया है। कार्यक्रम में बोलते हुये विशिष्ट अतिथि  मनोज पुष्प, कलेक्टर रीवा ने कहा कि शासन स्तर पर तो रोजगार प्रशिक्षण एवं रोजगार मेला के द्वारा प्रयास किये ही जाते हैं किंतु आपके द्वारा किया गया यह प्रयास निश्चित ही सभी के लिये अनुकरणीय है। उन्होने प्रशिक्षण उपरांत प्रशासन स्तर पर उपलब्ध हरसंभव मदद प्रदान करने का भी आश्वासन प्रदान किया। 

कार्यक्रम का संचालन सपना मिश्रा, उपनिरीक्षक ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती गायत्री तिवारी, डीएसपी, हितेन्द्रनाथ शर्मा, शिवानंद द्विवेदी, जय गुरूदेव ग्रुप आफ सोशल वेलफेयर आर्गनाइजेशन के सचिव संजय सोनी, प्रशिक्षक श्रीमती सीमा गौतम, श्रीमती सुधा तिवारी, श्रीमती सुनीता सिंह प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड से प्रकाश पाण्डेय की सराहनीय भूमिका रही। इस अवसर पर काफी संख्या में पुलिस एवं शहरवासी उपस्थित रहे।