रीवा में वंदे भारत ट्रेन को लेकर शुरू हुई रार, कांग्रेस का सांसद जनार्दन मिश्र पर बड़ा हमला
कांग्रेस महासचिव मंगू बोले- रीवा सांसद झूठ बोल कर जनता को कर रहे गुमराह

हाल ही में वंदे भारत ट्रेन रीवा से चलाए जाने की संबंध में खबर आम हुई। जिसके बाद भाजपा के कई नेताओं के द्वारा इसका श्रेय लेने की होड़ मच गई। और कांग्रेस को घेरने का मौका मिल गया। कांग्रेस महासचिव गुरमीत सिंह मंगू ने भाजपा सांसद जनार्दन मिश्र पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि वंदे भारत ट्रेन चलाए जाने की मांग संबंधी कोई प्रस्ताव उनके द्वारा किसी पटल में नहीं रखा गया। वह केवल जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं।
जनता के सामने रखें प्रस्ताव की कॉपी
दरअसल पत्रकारवार्ता में मीडियाकर्मियों से प्रदेश कांग्रेस महासचिव एवं संगठन मंत्री समन्वयक गुरमीत सिंह मंगू ने कहा कि रीवा सांसद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की तरह झूठ बोलने के आदी हो गए यदि उन्होंने रीवा से बंदे भारत ट्रेन चलाने का लोकसभा या रेल मंत्री के समक्ष प्रस्ताव रखा है तो उक्त प्रस्ताव रीवा जिले की जनता के बीच मीडिया के माध्यम से प्रसारित कराएं क्योंकि वंदे भारत ट्रेन के लिए सिर्फ सतना के महापौर ने मांग पत्र केंद्र सरकार के समक्ष रखा था श्रेय लेने का कार्य रीवा सांसद पूर्व मंत्री रीवा विधायक की तरह लेने के आदी हो गए। उन्होंने कहा कि झूठ के सहारे रीवा जिले की जनता को अब सांसद जी गुमराह नहीं कर सकते ।
सांसद जी ने कबूली सच्चाई
वहीं एनएसयूआई पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंजुल त्रिपाठी ने यह भी कहा कि सांसद जी देर से ही सही लेकिन यह तो कबूल किया कि भारतीय जनता पार्टी सरकारी अधिकारियों के सहयोग व धनबल से ही चुनाव जीती है तत्कालीन आयुक्त मीणा यदि सहयोग करते तो भाजपा महापौर का चुनाव भी जीत जाती। रीवा जिले की जनता भारतीय जनता पार्टी के झूठ फरेब व सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग को जान व पहचान चुकी है आने वाले चुनाव में रीवा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के झूठ की दुकान जरूर बंद कर देगी। दरअसल एक कार्यक्रम के दौरान सांसद जनार्दन मिश्र ने कहा था कि निगमायुक्त की वजह से भाजपा महापौर का चुनाव हार गई। उसी के बाद कांग्रेस हमलावर है।