Ram Navami 2023: तपोभूमि चित्रकूट 11 लाख दीपों से हुई आलौकित, Photos में देखिए अप्रतिम नजारा

श्री राम जन्मोत्सव के दिन मनाया गया चित्रकूट नगर गौरव दिवस
 | 
chitrakoot

भगवान श्री राम के तपोभूमि चित्रकूट में भी श्रीराम नवमीं का उत्सव हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। ११ लाख दीपों से सजी धार्मिक नगरी चित्रकूट की छटा देखते ही बन रही थी। जय श्री राम व जय कामतानाथ के जयकारों से पूरा मंदाकिनी नदी का पूरा तट गूंज उठा। चित्रकूट के लिए यह उत्सव दोगुने उत्साह का था। रामनवमी की तिथि पर ही चित्रकूट का नगर गौरव दिवस मनाया जाता है। यह परंपरा गत वर्ष शुरू हुई थी। इस अवसर पर नगर वासी सहित पूरा प्रशासन भव्यता देने में जुटा रहा।

ram navami
रंग बिरंगी मनमोहक रोशनी से नहाया रहा नगर 
समूचा चित्रकूट रंग बिरंगी रोशनी के बीच 11 लाख दीपकों के प्रकाश से आलोकित हुआ। हर गली- सड़क,नुक्कड़- चौराहे, घर,संस्थान और मठ- मंदिर में दीप प्रज्ज्वलित कर प्रभु के प्राकट्य का आनंद मनाया गया। मंदाकिनी तट के घाटों पर अपना प्रकाश फैलाते दीपों ने यहां के दृश्य को मनोहारी बना दिया।

ramnavmss

गत वर्ष के 5 लाख दीपों के लक्ष्य के मुकाबले इस बार तय किये गए 11 लाख दीप जलाने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए दिन भर तैयारियां चलती रहीं। निश्चित स्थानों पर दीप सजाए गए और शाम को इनमे तेल और बाती डाल कर इन्हें तैयार कर दिया गया। शाम 7 बजे जैसे ही सायरन बजा एक साथ दीप जगमगा उठे। इसके बाद चित्रकूट में आसमान शानदार आतिशबाजी की रंग बिरंगी रोशनी से चमक उठा।

ramnavmi
देश प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से पहुंचे श्रद्धालुओं के अलावा नगर वासी आम खास सभी मानों श्रीराम के जन्मोत्सव के आनंद से सराबोर हों जनप्रतिनिधि हों या अफसर, नेता हो या फिर कोई आम आदमी सभी ने मिल कर दीप जलाए।

ramnaviww

इस मौके पर सतना सांसद गणेश सिंह, चित्रकूट विधायक नीलांशु चतुर्वेदी, कलेक्टर अनुराग वर्मा, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव,एसडीएम पीएस त्रिपाठी समेत तमाम नेता ,अफ़सर इस दीपोत्सव में शामिल हुए। एमपी के अलावा यूपी के हिस्से वाले चित्रकूट में भी रोशनी की गई और दीप जलाए गए हैं। इस आयोजन को और भव्य रूप आने वाले समय मे दिया जाएगा।

satna