PM मोदी के Rewa दौरे को लेकर तैयारियां शुरू, दल-बल से साथ कार्यक्रम स्थल पहुंचे पूर्व मंत्री

आगामी 24 अप्रैल को रीवा आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, करेंगे बड़ी आमसभा 

 | 
modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित विंध्य दौरे को लेकर रीवा प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। बताया जा रहा है कि आगामी 24 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी रीवा आएंगे जहां वह पंचायत सम्मेलन को संबोधित करेंगे। पीएम के दौरे को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अर्लट हो चुका है। ताकि सभी व्यवस्थाएं चुस्त दुरस्त रहें। 

जानकारी के अनुसार पीएम मोदी रीवा के एसएएफ ग्राउंड में बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। सूत्रों के अनुसार पीएमओ से प्रशासन को तैयारियां शुरू करने के निर्देश दे दिए गए हैं। शुक्रवार को पूर्व मंत्री व रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल, रीवा कमिश्नर अनिल सुचारी, पुलिस महा निरीक्षक केपी व्यंकटेश्वर राव, कलेक्टर प्रतिभा पाल, नगर निगम आयुक्त संस्कृति जैन सहित जिले के तमाम आला अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लेकर आगे की रूप रेखा पर विस्तृत चर्चा की। 

modi
मामले की जानकारी देते हुए पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रीवा दौरा 24 अप्रैल को संभावित है। जिसके लिए व्यापक तैयारियां शुरू की गई हैें। हालांकि अभी तक कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी नहीं आई हैं। फिर भी पीएम के दौरे व लोगों के जनसैलाब के मद्देनजर तैयारियां की जा रहीं हैं। 


बतादें कि विधानसभा चुनाव 2023 के पहले पीएम मोदी के रीवा दौरा काफी अहम माना जा रहा है। राजनैतिक पंडितों का मानना है कि विंध्य में बीजेपी के गिरते ग्राफ को सुधारने पीएम मोदी के जादू की जरूरत है। यही कारण है कि भोपाल में होने वाले कार्यक्रम को रीवा में शिफ्ट किया गया है।