प्रधानमंत्री मोदी के रीवा दौरे की तैयारियां तेज, अधिकारियों ने लिया जायजा

एसएएफ ग्राउंड में होगा सम्मेलन, बनाए गए तीन हैलीपैड

 | 
rewa

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को एक दिवसीय भ्रमण पर रीवा आएंगे। प्रधानमंत्री चार समूह नल जल योजनाओं का शिलान्यास करने के साथ ही पंचायतीराज सम्मेलन में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री जी के दौरे की तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी गई हैं। 

प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों का रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी तथा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक केपी व्यंकटेश्वर राव ने जायजा लिया। कमिश्नर ने अधिकारियों को दौरे की तैयारियों के संबंध में निर्देश दिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रीवा आगमन पर प्रदेशवासियों को कई बड़ी सौगात दे सकते हैं, बताया जा रहा है कि उनके आगमन पर कई बड़ी परियोजनाओं का भूमि पूजन और कई तैयार निर्माण कार्यों का लोकार्पण भी होगा।

कमिश्नर ने कमिश्नर कार्यालय में आयोजित बैठक में प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम के संबंध में पंडाल व्यवस्था, प्रदर्शनी स्थल, वाहनों के पार्किंग स्थल, हेलीपैड, यातायात प्रबंधन तथा सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, डीआईजी मिथिलेश शुक्ला, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सौरभ सोनवणे तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।