Praveen togadia on BJP: तोगड़िया बोले- बजरंगबली और मंदिर भी नहीं बचा पाए, यह BJP के लिए वेकअप कॉल

बोले- बजरंग बली का नाम लिए बिना भी वोट मिल जाएंगे, लोगों को महंगाई से निजात और रोजगार चाहिए

 | 
praveen togadiya

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ प्रवीण तोगड़िया ने भोपाल में प्रेस कांफ्रेंस में कर्नाटक चुनाव परिणाम पर कहा कि कर्नाटक चुनाव के परिणाम आ रहे है। राम मंदिर बन रहा है, बजरंगबली का नाद गूंज रहा है और भाजपा जीत नहीं रही है। यह बीजेपी के लिए वेक अप कॉल है। बजरंग बली भी बचा नहीं पाए, मंदिर भी बचा नहीं पाया यह भाजपा के लिए खतरे की घंटी है।

लोगों को महंगाई निजात चाहिए,रोजगार चाहिए। एक करोड़ युवाओं को सरकारी रोजगार दो। पेट्रोल डीजल रसोई गैस के दाम कम करों। किसानों को फसल के एमएसपी पर उचित दाम दो। आगे उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए सुझाव देते हुए कहा कि मैं 2024 लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी को सुझाव दे रहा हूं। बजरंग बली का नाम लिए बिना भी वोट मिल जाएंगे। 2024 में क्या होगा देश की जनता देखेगी।