रीवा लोकायुक्त के चंगुल में फिर फंसा पुलिसकर्मी, 5 हजार लेते धराया

अपराध पंजीबद्ध करने के एवज में सउनि राजकुमार पाठक ने मांगी थी रिश्वत 

 | 
rewa

भ्रष्टाचार के खिलाफ रीवा लोकायुक्त की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है। इसी कड़ी लोकायुक्त की 12 सदस्यीय टीम ने पुलिस कर्मी को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रेप किया है। बता दें कि एक महीने के भीतर पुलिसकर्मियों के खिलाफ यह लोकायुक्त की तीसरी कार्यवाही है। 


जानकारी के अनुसार जिले के मऊगंज थाने में सहायक उप निरीक्षक के पद में पदस्थ आरोपी राजकुमार पाठक के द्वारा रेवा शुक्ला निवासी ग्राम रकरी, जो पेशे से कृषक हैं से अपराध पंजीबद्ध करने के एवज में पांच हजार की रूपए की मांग की गई थी। 

जिसके बाद शिकायतकर्ता ने लोकायुक्त रीवा कार्यालय में मामले की शिकायत की जांच में  जानकारी सही पाए जाने के बाद लोकायुक्त की टीम ट्रेप की कार्यवाही में जुट गई। शुक्रवार को जैसे ही शिकायककर्ता रेवा शुक्ला के द्वारा आरोपी को रिश्वत की राशि दी गई लोकायुक्त पुलिस ने तत्काल उसे रंगे हाथों ट्रेप कर लिया। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी। ट्रेपकर्ता अधिकारी के रूप में इंस्पेटर जिया उलहक के साथ लोकायुक्त की 12 सदस्यीय टीम मौजूद रही।