टेस्ट ड्राइव के बहाने स्कॉर्पियो उड़ाने का प्लान, पुलिस ने किया फ्लॉप

चोरों का हाल ये है कि आँखों से काजल चुरा लें। रीवा (Rewa) में टेस्ट ड्राइव के बहाने स्कॉर्पियो को चोरी होने से पुलिस ने बचा लिया है। सूत्रों की मानें तो विश्वविद्यालय मार्ग स्थित केके कार बाजार में मंगलवार की दोपहर दो युवक कार खरीदने आए। जिन्होंने कार बाजार संचालक से टेस्ट ड्राइव की
 | 
टेस्ट ड्राइव के बहाने स्कॉर्पियो उड़ाने का प्लान, पुलिस ने किया फ्लॉप

चोरों का हाल ये है कि आँखों से काजल चुरा लें। रीवा (Rewa) में टेस्ट ड्राइव के बहाने स्कॉर्पियो को चोरी होने से पुलिस ने बचा लिया है। सूत्रों की मानें तो विश्वविद्यालय मार्ग स्थित केके कार बाजार में मंगलवार की दोपहर दो युवक कार खरीदने आए। जिन्होंने कार बाजार संचालक से टेस्ट ड्राइव की इच्छा जाहिर की। ऐसे में मालिक ने एक कर्मचारी को साथ में भेजकर कार सौंप दी। एक शातिर बदमाश ने स्टीयरिंग थाम ली ।

जबकि दूसरा आगे की सीट में बैठ गया। वहीं कार बाजार का कर्मचारी पीछे की सीट में सवार गया। दोनों बदमाशों गुरु मार्केट के पास कार बाजार के कर्मचारी को बोले उतरिए । एक सामान लेना है। जैसे ही कर्मचारी नीचे उतरा। वैसे ही कार लेकर भाग गए। तुरंत कर्मचारी ने माहिल को सूचना दी। इसके बाद सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी ने वायरलेस सेट में मैसेज चला दिया।

पुलिस की सक्रियता से मिली सफलता

ऐसे में सीएसपी मैडम ने चोरहटा थाना प्रभारी अवनीश पाण्डेय और विश्वविद्यालय थाना प्रभारी विद्यावारिध तिवारी को स्कॉर्पियो चोरी होने की घटना से अवगत कराया। साथ ही यातायात पुलिस और चेकपोस्टों में तैनात जवानों को भाग रही सफेद कलर की स्कॉर्पियो को पकड़ने के लिए प्वाइंट चला दिया। जिससे शहर की पुलिस सक्रिय हो गई। सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी ने बताया कि 7 फरवरी की दोपहर 2.12 बजे केके कार बाजार के मालिक ने स्कॉर्पियो चोरी हो जाने की सूचना विश्वविद्यालय थाने को दी। दावा किया कि शातिर बदमाश विश्वविद्यालय मार्ग स्थित कार बाजार से स्कॉर्पियो लेकर गुरु मार्केट गए है। वहां से कर्मचारी को उतारकर पुराना बस स्टैंड की तरफ भाग गए है।

पुलिस कर रही टप्पेबाजों की तलाश : Rewa

विश्वविद्यालय पुलिस का कहना है कि विभिन्न जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज मगाए गए है। फुटेज देखने के बाद बदमाशों को चिन्हित कर पकड़ा जाएगा।  फिलहाल विश्वविद्यालय पुलिस ने चोरी का अपराध दर्ज कर पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। वहीं कार बाजार मालिक को स्कॉर्पियो सौंप दी गई है।