PM मोदी रीवा रेल्वे स्टेशन से दिखाएंगे वंदे भारत को हरी झंडी!, DRM ने लिया तैयारियों का जायजा

प्लेटफार्म 1 में वीआईपी बैठक व्यवस्था, 2 नंबर में बैठेंगे आम लोग

 | 
modi

रीवा से वंदे भारत ट्रेन चलाए जाने को लेकर तैयारियां तेज हो गई। वंदे भारत एक्सप्रेस को चलाए जाने को और बल तब मिला जब डीआरएम विवेक शील बुधवार को स्टेशन की तैयारियों को देखने पहुंच गए। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को रेलवे स्टेशन में वंदे भारत ट्रेन को हरी झण्डी दिखाने के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर ही डीआरएम रीवा पहुंचे। 

बताया गया कि अपने दौर के दौरान डीआरएम ने यहां  पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर रूपरेखा तैयार की। इस मौके पर यह तय किया गया कि प्रधानमंत्री यदि बंदे भारत ट्रेन को हरी झण्डी दिखाने रेलवे स्टेशन में आते हैं तो किस तरह की सुरक्षा व्यवस्था रखी जाये। 

पीएम के लिए बनाया जा रहा अलग गेट
बताया गया है कि 24 अप्रैल को प्लेटफॉर्म में आने के लिये तीन रास्ते होंगे। गेट क्रमांक एक और दो व्हीआईपी के लिये रहेगा। आम लोग और ट्रेन के यात्री ऑफीसर गेस्ट हाऊस के बगल से अंदर आयेंगे प्रधानमंत्री के लिये जीआरपी के बगल से नया रास्ता बनाया जा रहा है। जिसे पूरी तरह डामरीकृत किया जायेगा। इस रास्ते से प्रधानमंत्री सीधे बंदे भारत ट्रेन के इंजन के पास पहुंचेंगे। इस रास्ते पर हाई सिक्योरिटी रहेगी।

यह रहेगी पार्किंग की व्यवस्था
आरओबी से ऑफीसर गेस्ट हाउस के बीच सामान्य लोगों के वाहनों के लिये पार्किंग दी जायेगी। जबकि रेल कोच रेस्टोरेंट के पीछे वीआईपी पार्किंग होगी। मौजूदा पार्किंग को इस दिन खाली कराया जायेगा। यहां भी कुछ वीआईपी वाहन पार्क किये जायेंगे। बताया गया है कि 24 अप्रैल को रेलवे मोड़ से स्टेशन के आगे तक दोनों तरफ बैरिकेटिंग करसील किया जायेगा।

नई बिल्डिंग के पीछे बनेगा हैलीपेड
प्रधानमंत्री बंदे भारत ट्रेन को हरी झण्डी दिने एसएएफ ग्राउण्ड से रेलवे स्टेशन तक किस मार्ग से पहुंचेंगे, यह कार्यक्रम अभी नही आया है। यदि वे टेलीकाप्टर से आयेंगे तो हैलीपेड की जरूरत पड़ेगी। इसी वजह से नई  हेलीपेड बनाया जायेगा। इसके अलावा यदि सड़क मार्ग से आयेंगे तो रेलवे मोड़ से स्टेशन तक की सड़क की मरम्मत कर उसे किया जायेगा।

इंजन के पास बनेगा मंच
प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के लिये बंदे भारत ट्रेन के इंजन के पास मंच बनाया जायेगा। मंच का प्लेटफॉर्म क्रमांक दो की तरफ रहेगा। कार्यक्रम में शामिल होने आने वाले लोगों के लिये कुर्सियां लगाई जायेंगी। प्लेटफॉर्म क्रमांक एक में वीआईपी और प्लेटफार्म क्रमांक दो में आम लोगों के लिये कुर्सियां लगेगी। यह लगभग चार से पांच हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है।
 
 ट्रेनों के परिचालन पर होगा विचार
बंदे भारत ट्रेन सोमवार को रेलवे स्टेशन से रवाना की जायेगी। इस दिन दोपहर से शाम तक तीन ट्रेनों का परिचालन होता है। इन ट्रेनो के आने या फिर रवाना होने के दौरान यदि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम होता है तो ट्रेनों का परिचाल यथावत रखने प्लेटफॉर्म क्रमांक चार का उपयोग किया जा सकता है। इस प्लेटफॉर्म में सिग्नल की व्यवस्था नहीं है। ऐसी स्थिति में प्लेटफॉर्म क्रमांक चार से ट्रेन अथारिटी बेस पर चलाई जा सकती है।

24 अप्रैल को पहले फेरे में तीन सौ स्कूली बच्चे बंदे भारत ट्रेन से सतना तक का सार करेंगे। हर स्कूल से 30 बच्चे रहेंगे का चयन स्वच्छता अभियान आजादी का अमृत महोत्सव और बंदे भारत ट्रेन पर निबंध और पेंटिंग प्रतियोगिता के आधार पर होगा। कक्षा आठवी से तक के बच्चों का चयन स्कूल प्रबंधन करेगा। सतना से इन बच्चों को वापस लाने की रेलवे विभाग