PM Modi MP Visit: पीएम मोदी के एमपी दौरे में हुआ बड़ा बदलाव, भोपाल में होने वाला रोड शो कैंसल

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दी जानकारी, मौसम का दिया हवाला

 | 
PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 27 जून को मध्य प्रदेश दौरे पर आएंगे। जिसको लेकर तमाम तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही है, चुनावी साल में लगातार पीएम के दौरे को राजनीतिक तौर पर भी काफी अहम माना जा रहा है। लेकिन इस बीच भोपाल के दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में बड़ा बदलाव सामने आया है। दरअसल भोपाल में होने वाले पीएम मोदी के रोड शो को कैंसिल कर दिया गया है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने बताया कि पीएम मोदी के कल राजधानी में प्रस्तावित रोड शो को निरस्त कर दिया गया है। बीडी शर्मा ने बताया कि पीएम के भोपाल दौरे के दौरान प्रदेश भाजपा ने उनके रोड शो का प्लान किया था लेकिन पीएमओ से इसकी अनुमति नहीं मिली थी बाद में जब अनुमति मिली तो भोपाल में सबसे छोटा रोड शो प्लेन किया गया राजभवन से पुलिस कंट्रोल रूम तक सिर्फ साडे 300 मीटर में रोड शो करने की योजना बनाई गई थी लेकिन अब भोपाल में मौसम विभाग के भारी बारिश के अलर्ट को ध्यान में रखते हुए इस रोड शो को भी कैंसिल कर दिया गया है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से भौतिक और वर्चुअल रूप से कुल 5 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे जिनमें से दो ट्रेनें मध्यप्रदेश के खाते में शामिल की गई हैं। राजधानी भोपाल से जबलपुर और भोपाल से इंदौर के लिए देश की अत्याधुनिक वंदे भारत ट्रेन चलाया जाना प्रस्तावित है। के अलावा भोपाल में प्रधानमंत्री बूथ विस्तारक कार्यक्रम में भी भाग लेंगे।