रीवा के 273 तीर्थयात्रियों को लेकर द्वारिका के लिए रवाना हुई तीर्थदर्शन ट्रेन

गुड मॉर्निंग डिजिटल। रीवा। मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत बुजुर्ग व्यक्तियों को नि:शुल्क तीर्थयात्रा कराई जाती है। इस योजना के तहत रीवा जिले के 273 तीर्थयात्री तथा उनके सहयोगी आज विशेष ट्रेन से तीर्थयात्रा के लिए दोपहर बाद 3 बजे रीवा रेलवे स्टेशन से द्वारिका धाम के लिए रवाना हुए। नगर निगम के अध्यक्ष व्यंकटेश
 | 
रीवा के 273 तीर्थयात्रियों को लेकर द्वारिका के लिए रवाना हुई तीर्थदर्शन ट्रेन

गुड मॉर्निंग डिजिटल।
रीवा। मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत बुजुर्ग व्यक्तियों को नि:शुल्क तीर्थयात्रा कराई जाती है। इस योजना के तहत रीवा जिले के 273 तीर्थयात्री तथा उनके सहयोगी आज विशेष ट्रेन से तीर्थयात्रा के लिए दोपहर बाद 3 बजे रीवा रेलवे स्टेशन से द्वारिका धाम के लिए रवाना हुए। नगर निगम के अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय, कलेक्टर मनोज पुष्प तथा पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने तीर्थदर्शन ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

रीवा के 273 तीर्थयात्रियों को लेकर द्वारिका के लिए रवाना हुई तीर्थदर्शन ट्रेन

इससे पहले रीवा रेलवे स्टेशन में तीर्थयात्रियों तथा उनके परिजनों का पुष्पहारों एवं बैण्डबाजे के साथ स्वागत किया गया। तीर्थयात्रियों को सुखद तीर्थयात्रा के लिए शुभकामनाएं दी गईं। तीर्थयात्रियों को सहयोग देने के लिए ट्रेन में अनुरक्षक तैनात किए गए हैं। तीर्थयात्रियों को भोजन, पानी, चाय, नाश्ते ठहरने की नि:शुल्क सुविधा दी गई है।

रीवा के 273 तीर्थयात्रियों को लेकर द्वारिका के लिए रवाना हुई तीर्थदर्शन ट्रेन

तीर्थदर्शन ट्रेन 29 जनवरी को वापस लौटेगी। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर संजीव पाण्डेय, एसडीएम हुजूर अनुराग तिवारी, तहसीलदार आरपी त्रिपाठी तथा तीर्थयात्रियों के परिजन उपस्थित रहे।