Photography Festival: रीवा के रवि ने अपनी तस्वीरों से बढ़ाया विंध्य का मान, इटली के फोटोग्राफी समारोह में प्रदर्शित किया जाएगा उनका पोट्रेट अर्ध-सत्य

इस प्रतियोगिता में 32 देशों के लगभग 4000 प्रतियोगियों ने भेजी थी अपनी प्रविष्ठियां

 | 
ravi

  कैमरा उठाकर इधर उधर तस्वीरें खींचते फोटोग्राफी का शौक रखने वाले रवि प्रकाश पाण्डेय सोनू के छाया चित्रों ने सात समंदर पार रीवा सहित समूचे विन्ध्य को गौरवान्वित किया है। उनके पोर्ट्रेट अर्ध सत्य को इटली के विश्व प्रसिद्ध फोटोग्राफी समारोहों में पूरे वर्ष प्रदर्शित किया जाएगा। ये उपलब्धि इसलिए भी विशेष है की इस प्रतियोगिता में 32 देशों के लगभग 4000 प्रतियोगियों ने अपनी प्रविष्ठियां भेजी थी,जिसमें रीवा के उर्रहट निवासी रवी पाण्डेय की प्रविष्टियों को शामिल किया गया है।

एलआईसी में डेवलपमेंट ऑफीसर के रूप में हैं पदस्थ 
रवि वर्तमान में एलआईसी अमरपाटन में डेवलपमेंट ऑफीसर के रूप में पदस्थ हैं तथा फ़ोटोग्राफी के लिए पुष्कर मेला,पेंच,आगरा, मथुरा, बृंदावन, सोमनाथ, दिल्ली, मुम्बई, बाराणसी, प्रयागराज, अहमदाबाद, हैदराबाद, शिमला, कश्मीर, लेह, मसूरी, नैनीताल, हरिद्वार,नासिक, कोलकता, पटना सहित देश के विभिन्न राज्यों में जाकर फोटोग्राफी कर चुके हैं।

हालात को बयां करती उनकी तस्वीरें विभिन्न समाचार पत्र-पत्रिकाओं में भी प्रमुखता से छपती रही है।इस उपलब्धि पर रवि प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि परिजनों व इष्टमित्रों से मिली प्रेरणा के बल पर ही सीमित संसाधनों और सीमित समय के बावजूद मैं अपने इस शौक को जीवित रख पाया हूं,आज विश्व पटल पर मेरे पोर्ट्रेट अर्ध-सत्य को इटली के विश्व प्रसिद्ध फोटोग्राफी समारोहों में पूरे वर्ष प्रदर्शित करने के लिए चुन लिया गया। जिसके लिए मैं तमाम उन लोगों का आभारी हूं जिन्होंने समय-समय परोक्ष या अपरोक्ष रूप से मुझे प्रोत्साहित किया मेरा हौसला बढ़ाया।