Patwari Caught Red Handed: रीवा लोकायुक्त के जाल में फंसा एक और पटवारी, 8 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया

सीमांकन के एवज में मांगी थी रिश्वत, मनगवां तहसील के उलही कला हल्का का है मामला

 | 
patwaeri

राजस्व विभाग विभाग के कर्मचारियों का भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार पटवारी लोकायुक्त कार्यवाहियों में ट्रैप हो रहे हैं, बावजूद इसके कार्यप्रणाली में कोई सुधार आता नही दिख रहा। इसी क्रम में एक बार फिर से रीवा लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को 8000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

दरअसल यह पूरा मामला रीवा जिले के मनगवां तहसील अंतर्गत उलही कला 53 हल्का का बताया जा रहा है। रीवा लोकायुक्त से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पटवारी सिया लाल साकेत ने सीमांकन के एवज में रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत आवेदन करता शैलेंद्र द्विवेदी ने लोकायुक्त कार्यालय रीवा में की शिकायत सत्यापन में सही पाए जाने के बाद लोकायुक्त की टीम ने ट्रैप कार्यवाही को अंजाम दिया।

बुधवार सुबह अपने निजी आवास में आरोपी पटवारी सिया लाल साकेत ने जैसे ही आवेदनकर्ता शैलेंद्र द्विवेदी से रिश्वत के 8000 की राशि ली, वैसे ही लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया जिसके बाद आरोपी पटवारी को लेकर लोकायुक्त की टीम विश्रामगृह मनगवां पहुंची जहां भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।


पीड़ित शैलेंद्र द्विवेदी ने बताया कि पिता और भाई द्वारा 27 अप्रैल 2023 को सीमांकन का ऑनलाइन आवेदन मनगवां तहसील में किया गया था जिसकी अवधि 12 जून 2023 निर्धारित की गई लेकिन पटवारी बिना पैसे के सीमांकन करने को तैयार ही नहीं थे कई बार मिन्नते आरजू की गई लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ वह लगातार काम के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था।