PM मोदी के Rewa दौरे से पहले अधिकारी-कर्मचारियों को मुख्यालय छोड़ने पर लगा प्रतिबंध

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर ने दिए निर्देश 

 | 
modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित रीवा दौरे को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां जारों पर चल रही हैं। पीएम के रीवा आने के व्यवस्था में प्रशासन कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता है। इसके साथ ही खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार अधिकारियों के संपर्क में बने हुए हैें। तथा तैयारियों के संबंद्ध में जानकारी ले रहे हैं। 


इसी बीच रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने सोमवार को अधिकारियों की जिला कलेक्ट्रेट में बैठक ली तथा सभी को सख्त निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने कहा कि 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री जी रीवा आ रहे हैं। रीवा में एसएएफ मैदान में आयोजित राष्ट्रीय पंचायतराज सम्मेलन तथा 4 समूह नल जल योजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जी शामिल होंगे। अधिकारियों को प्रधानमंत्री जी के दौरा के संबंध में अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गयी है। इसके अनुरूप समस्त कार्यवाहियां सुनिश्चित करें। कोई भी अधिकारी तथा कर्मचारी प्रधानमंत्री जी का दौरा पूरा होने तक लिखित अनुमति के बिना मुख्यालय से बाहर नहीं जायेगा। 

reaa

इसके साथ ही कलेक्टर प्रतिभा पाल ने सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण की विभागवार समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी समाधान आनलाइन के एजेंण्डा बिन्दुओं में लंबित सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों पर तत्काल कार्यवाही करें। वहीं जल जीवन मिशन के कार्यों की भी कड़ी निगरानी करें यह शासन की सर्वोंच्च प्राथमिकता की योजना है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तकनीकी अधिकारियों के दल से नल जल योजनाओं की गुणवत्ता की निगरानी करें। 
 
बैठक में कलेक्टर ने पेयजल व्यवस्था, स्वच्छता अभियान, समर्थन में गेंहू के उपार्जन तथा उचित मूल्य दुकानों से खाद्यान्न वितरण के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिये। बैठक में आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सौरभ सोनवणे, अपर कलेक्टर नीलमणि अग्निहोत्री, डिप्टी कलेक्टर संजीव पाण्डेय तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।