अब सितंबर तक चलेगी वीकली स्पेशल ट्रेन, जबलपुर से मुंबई-पुणे का सफर होगा आसान

26 जून 2023 तक ही थी शेड्यूल
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02131 पुणे-जबलपुर एक्सप्रेस साप्ताहिक स्पेशल 25 सितंबर 2023 तक प्रत्येक सोमवार को अपनी निर्धारित समय और कोच कंपोजीशन के अनुसार चलती रहेगी. इससे पहले यह गाड़ी 26 जून 2023 तक ही शेड्यूल थी. जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के चलने की अवधि को भी बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. अब यह ट्रेन 30 सितंबर 2023 तक चलाई जाएगी. इस ट्रेन के लिए रिजर्वेशन विंडो ओपन हो गया है.
सितंबर तक चलती रहेगी जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 02134 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 29 सितंबर 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को अपनी निर्धारित समय-सारणी और कोच कंपोजीशन के अनुसार चलती रहेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02133 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर एक्सप्रेस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 30 सितंबर 2023 तक प्रत्येक शनिवार को अपनी निर्धारित समय-सारणी और कोच कंपोजीशन के अनुसार चलती रहेगी. इससे पहले इस यात्री गाड़ी को 1 जुलाई 2023 तक चलाने का निर्णय लिया गया था.