अब समान थाना प्रभारी सुनील गुप्ता के खिलाफ रीवा लोकायुक्त ने की कार्यवाही
20 हजार की रिश्वत मांगने का आरोप, TI सहित SI रानू वर्मा के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध

रीवा में इन दिनों भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है। मार्च महिने के आखिरी दिनों में रीवा लोकायुक्त ने घूंसखोरों के खिलाफ कई कार्यवाहियां की हैं। बीते दिनों यातायात थाना प्रभारी सूबेदार दिलीप तिवारी को पकड़ने के बाद आज समान थाना प्रभारी सुनील गुप्ता एवं रानू वर्मा उप निरीक्षक के खिलाफ अपराध पंजीबद्व किया गया।
बताया गया कि शिकायतकर्ता सुखेंद्र सिंह भदौरिया पिता दिनेश भदौरिया उम्र 27वर्ष, निवासी ग्राम पोस्ट मझिगवा थाना बैकुंठपुर तहसील सिरमौर जिला रीवा होटल संचालक हैं जिन्होंने रीवा लोकायुक्त के पास शिकायत की कि उनसे समान थाना क्षेत्र में होटल/गेस्ट हाउस संचालित करने के एवज में प्रतिमाह 20,000 रुपए की मांग थाना प्रभारी सुनील गुप्ता व श्रीमती रानू वर्मा उप निरीक्षक थाना के द्वारा की गई थी।
मामले की जानकारी देते हुए लोकायुक्त ने बताया कि दोनों आरोपियों ने शिकायतकर्ता से समान थाना क्षेत्र में होटल/गेस्ट हाउस संचालित करने के एवज में प्रतिमाह 20,000 रुपए की मांग की गई थी। ट्रैप कार्यवाही के दौरान आरोपियों को शिकायतकर्ता पर शंका होने अथवा ट्रेप कार्यवाही की जानकारी मिल जाने के कारण उप निरीक्षक रानू वर्मा अवकाश पर चली गई एवं थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार गुप्ता थाने से बाहर रहे इसलिए ट्रैप कार्यवाही नहीं हो सकी असफल ट्रैप कार्यवाही की गई, अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।
ट्रेपकर्ता अधिकारी प्रमेंद्र कुमार निरिक्षक के साथ ट्रेप दल के सदस्य निरीक्षक जियाउल हक, प्रवीण सिंह परिहार , राजेश पाठक , उप निरीक्षक श्रीमती ऋतुका शुक्ला एवं उप निरीक्षक आकांक्षा पाण्डेय व 2 पंचसाक्षी सहित 12 सदस्यीय टीम मौजूद रही।