New SP took charge: रीवा के नवागत एसपी विवक सिंह ने लिया चार्ज, सीधी-सिंगरौली में भी अब नए पुलिस कप्तान

मैहर में देवी दर्शन कर ग्रहण किया पदभार, नशे के कारोबारियों को दी नसीहत

 | 
rewa sp

चुनावी साल में मध्यप्रदेश के 23 जिलो के पुलिस अधीक्षकों सहित 75 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया। जिनमें से रीवा संभाग के भी 3 जिलों (रीवा, सीधी व सिंगरौली) पुलिस कप्तान शामिल रहे। स्थानांतरण के बाद आज रीवा के नवागत एसपी विवेक सिंह ने निर्वतमान एसपी नवनीत भसीन से चार्ज लिया। इसके बाद स्टाफ से रूबरू हुए। इससे पहले रेवांचल एक्सप्रेस से रीवा आते हुए उन्होंने मैहर में मां शारदा के दर्शन कर कार्यक्षेत्र की ओर बढ़े।

charge

पदभार ग्रहण के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए नवागत एसपी ने अपनी प्राथमिकता में कहा कि विंध्य क्षेत्र में नशा चरम पर है। उन्होंने गांजा, शराब, कोरेक्स सहित अन्य नशे के अवैध कारोबारियों को नसीहत दी है। वहीं इन दिनों पुलिस विभाग के ऊपर हो रही लोकायुक्त की कार्यवाहियों व रिश्वत के कलंक लगने के सवाल का जवाब देते उन्होंने कहा कि रीवा पुलिस में लगे रिश्वतखोरी के कलंक को मिटा देंगे। हमारी आम जनता से अपील है कि पुलिस को रिश्वत न दे। कोई रकम मांगे तो तुरंत हमे सूचित करें। हम ऐसे पुलिस अधिकारी व कर्मचारी को चिहिन्त कर रहे है। समय आने पर संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

sp

बता दें कि पूर्व एसपी नवनीत भसीन डीआईजी के रूप में भोपाल के लिए स्थानांतरित किए गए। जबकि इससे पहले विवेक सिंह खण्डवा जिले की कमान संभाल रहे थे। रीवा के साथ साथ संभाग के सीधी जिले में भी विगत 27 मार्च को एसपी डॉ रवींद्र वर्मा ने कार्यभार ग्रहण किया। इसी तरह 27 मार्च को ही सिंगरौली जिले की जिम्मेदारी नवागत एसपी मो. यूसुफ कुरैशी ने ली।