Narsinghpur Collector Viral Photo: फोटो एडिट कर बना नरसिंहपुर कलेक्टर, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

गृह मंत्री अमित शाह के साथ भी शेयर की थी फोटो,  रिकॉर्ड तलाश रही पुलिस 

 | 
naringh pur

एमपी के नरसिंहपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे दरअसल एडिटिंग ऐप के माध्यम से फोटो एडिट कर एक युवक ने खुद को नरसिंहपुर कलेक्टर बताते हुए सोशल मीडिया में फोटो पोस्ट की। मामला जब नरसिंहपुर कलेक्टर रिजु बाफना तक पहुंचा तो वह खुद भी चौंक उठी और तत्काल जांच के आदेश दिए। 

दरअसल युवक ने सोशल मीडिया में फोटो पोस्ट करते हुए नरसिंहपुर कैरेक्टर होने का दावा किया था और उसने पदभार संभालने और जूनियर अफसर द्वारा स्वागत करने की फोटो भी शेयर किया था। फोटो में छेड़छाड़ इतनी तरीके से की गई थी कि एक बार की देख कर किसी को भी लग सकता था कि अब कलेक्टर रिजु बाफना नहीं बल्कि राहुल गिरी नामक यह युवक है।

narsinghpur
कलेक्टर नरसिंहपुर ने जांच कराई तो पता चला कि युवक शास्त्री नगर का रहने वाला है। मंगलवार को जबलपुर पुलिस ने आरोपी को पकड़ा। उसके मोबाइल से कई और फोटो मिली। एक फोटो में वह केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ नजर आ रहा है।

wmit
 बरगी पुलिस ने बताया कि गोंदिया निवासी राहुल गिरी (28) ने बीएससी की पढ़ाई की है। शास्त्री नगर में वह किराए के मकान में रहता है। उसने ऐप के जरिए फोटो को एडिट किया। नरसिंहपुर कलेक्टर ने गोटेगांव तहसीलदार को जबलपुर भेजा। बरगी सीएसपी सुनील नेमा ने बताया कि आरोपी राहुल गिरी ने खुद की फोटो को एडिट कर कलेक्टर नरसिंहपुर बताया है।