नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ-दिग्विजय के लिए खरीदे फ़िल्म 'केरल स्टोरी' के टिकट, कांग्रेस बोली- BBC की डॉक्यूमेंट्री दिखा दीजिए

चुनावी साल में कांग्रेस और बीजेपी नेताओं के बीच वार पलटवार का दौर जारी

 | 
bjp

इन दिनों देश में लव जिहाद पर बनी फिल्म द केरल स्टोरी चर्चा का विषय बनी हुई है जहां एक और भारतीय जनता पार्टी इस फिल्म के समर्थन में है वही कई विपक्षी पार्टियों ने इसका विरोध किया है इसी बीच मध्य प्रदेश के फायर ब्रांड नेता नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं दिग्विजय सिंह के लिए इस फिल्म के दो टिकट बुक कराए हैं। जिसको लेकर अब प्रदेश के सियासत गरमा गई है।

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि एक टिकट भोपाल स्थित भारत टॉकीज के हैं मैंने दो टिकट दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को भेजने के लिए खरीदे हैं जाकिर नायक को शांतिदूत कहने वालों को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए। इसके साथ ही कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने यह भी कहा था कि खरगोन दंगे के बाद हुई कार्यवाही से दुखी लोगों को भी से देखना चाहिए इससे शायद उनका दृष्टिकोण बदले।

चुनावी साल में कांग्रेस पर किए गए तंज पर आप पार्टी नेताओं ने भी पलटवार किया है कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अब्बास हाफिज ने कहा है कि यह फिल्म तो हम अपने पैसे से देख लेंगे लेकिन आप बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री दिखा दीजिए। दरअसल बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री गुजरात दंगों पर आधारित है जिसे भारत में बैन कर दिया गया था।

मध्य प्रदेश सरकार ने लव जिहाद पर बनी फिल्म द केरल स्टोरी को प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया है वहीं बीजेपी और विश्व संवाद केंद्र की ओर से लोगों को फ्री मूवी देखने के लिए गूगल फॉर्म जारी किया गया है स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य ने बताया कि हमने 5 मई की रात में गूगल फॉर्म जारी किया था जिस पर 12 घंटे से ही 12 सौ से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है