MP Weather: 8 मई तक बन रहे बारिश, तेज़ हवा और ओलावृष्टि के आसार, मौसम विभाग ने जताई संभावना

रीवा, जबलपुर, शहडोल, सागर संभाग में आगामी 2 दिनों तक भारी बारिश के मिल रहे संकेत

 | 
rewa

प्रदेश भर में मौसम का मिजाज कुछ इस तरह बिगड़ा हुआ है कि लोगों को मई के महीने में गर्मी नहीं बल्कि बरसात का अनुभव हो रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि फिलहाल प्रदेश में बारिश तेज हवाओं और ओलावृष्टि से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं यानी आगामी कुछ दिनों तक मौसम बारिश वाला ही बना रहेगा।

विशेषज्ञों की मानें तो उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है जबकि तर फ्लाइंग साउथवेस्ट एमपी से नार्थ तमिलनाडु तक गुजर रही है वहीं तीसरे सिस्टम का सर चक्रवात के रूप में देखने को मिल रहा है जो साउथ छत्तीसगढ़ पर बना है यही कारण है कि प्रदेश भर में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। माना जा रहा है कि अगले 2 से 3 दिनों तक प्रदेश के कई संभागों में भारी बारिश तेज हवा और ओलावृष्टि की आशंका है। जबकि आगामी 8 मई तक हल्की हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा।

लुढ़क गया टेंपरेचर

मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार एक बात तो तय हो गई कि मई में जो पारा सामान्यतः 40 से 41 डिग्री के आसपास रहता है वह इस बार 32 से 33 डिग्री के बीच बना हुआ है यानी सामान्य मौसम के हिसाब से देखें तो मई में इस बार 9 से 10 डिग्री तक टेंपरेचर डाउन है। इन जिलों में होगी बारिश मंगलवार को रीवा, जबलपुर, शहडोल और सागर संभाग में भारी बारिश ओलावृष्टि और तेज हवाओं की खबरें मिली है वहीं मौसम विभाग का मानना है कि आगामी कुछ दिनों तक इस तरह की एक्टिविटी रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर संभाग में बनी रहेगी वह इंदौर, उज्जैन, भोपाल और चंबल में भी कहीं-कहीं बारिश के आसार है जबकि शहडोल जबलपुर संभाग में ओले गिर सकते हैं इसके साथ ही नर्मदा पुरम रायसेन बैतूल और खरगोन में भी ओले गिरने की आशंका बनी हुई है।