MP Transfer: पांच आबकारी अधिकारियों का हुआ तबादला, रीवा के लिए कीर्ति दुबे का नाम

राज्य शासन के द्वारा कुछ अधिकारियों को प्रशासकीय आधार पर जबकि कुछ अधिकारियों को स्वयं के व्यय पर ट्रांसफर किया गया है

 | 
mp

इसी साल के आखिरी में मध्य प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने हैं लेकिन इससे पहले सरकार के द्वारा तबादलों का दौर जारी है। वाणिज्य कर विभाग ने पांच जिला आबकारी अधिकारियों को नई जगह पदस्थ किया है। जिनमें से उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता रीवा के अधिकारी भी शामिल है।


जारी आदेश के अनुसार कीर्ति दुबे जिला आबकारी अधिकारी सीहोर कंट्रोल स्कूल कार्यालय उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता रीवा के लिए स्वयं के व्यय पर किया गया है। इसके अलावा दीपक रायूचरा प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त जिला रायसेन को प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल प्रशासकीय आधार पर बनाया गया है।


वही राकेश कुर्मी प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल को कार्यालय आबकारी आयुक्त मुख्यालय ग्वालियर प्रशासकीय आधार पर भेजा गया। अमृता जैन जिला अधिकारी नरसिंहपुर को कार्यालय राज्यस्तरीय उड़नदस्ता भोपाल के लिए ट्रांसफर किया गया है। जबकि राज्य स्तरीय उड़नदस्ता भोपाल में पदस्थ दीपक अवस्थी प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त के तौर पर सागर भेजे गए हैं।
list