MP: एआईसीसी के शिव भाटिया व संजय दत्त को बनाया गया कांग्रेस प्रदेश प्रभारी

सुधांशु सिंह को एमपी से हटाया, 4 ऑब्जर्वर की नियुक्तियां
 | 
desdes

इसी साल आखिरी में प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने है लेकिन उससे पहले एआईसीसी यानि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मध्य प्रदेश पर फोकस केंद्रित कर रही है। वहीं संगठन को मजबूत करने की द्रष्टि से कांग्रेस आलाकमान ने मध्य प्रदेश में आज नई नियुक्तियां की है, केसी वेणुगोपाल ने नियुक्तियों के आदेश जारी किये हैं।

जारी पत्र के अनुसार कांग्रेस ने एआईसीसी सचिव शिव भाटिया और एआईसीसी सचिव संजय दत्त को मध्य प्रदेश का प्रभारी बनाया है, जबकि पार्टी ने संजय दत्त को नई जिम्मेदारी देते हुए हिमाचल प्रदेश की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया है इसी के साथ पार्टी ने मप्र के प्रभारी सुधांशु त्रिपाठी को यहाँ से हटा दिया है।

asas

पार्टी ने मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों को देखते हुए ऑब्जर्वर की नियुक्तियां भी की हैं। ्एआईसीसी ने मप्र विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अर्जुन मोधवाडिया, सुभाष चोपड़ा, कुलदीप सिंह राठोर और प्रदीप टम्टा को विधानसभा चुनावों के ऑब्जर्वर नियुक्त किया है।