MP Politics: एक दर्जन मौजूदा BJP सांसदों के कटेंगे टिकट, दिल्ली में बड़ी बैठक के बाद नाम होंगे तय
एमपी की सभी 29 सीटों को जीतने के लिए बीजेपी सक्रिय, युवाओं को बड़ी संख्या में मिलेगा मौका
भोपाल। लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा की दिल्ली में बड़ी बैठक होगी। इस बैठक के बाद तय होगा कि मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीट पर भाजपा के कौन से चेहरे चुनावी मैदान में दिखाई देंगे। सूत्रों की मानें तो 11 से ज्यादा मौजूदा सांसदों के टिकट कट सकते है और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का चुनाव लड़ना भी तय माना जा रहा है।
गौरतलब है कि लोकसभा की सभी 29 मीटों को जीतने का लक्ष्य लेकर प्रदेश भाजपा पिछले डेढ़ माह से सक्रिय है। इसके लिए पार्टी ने हर बूथ पर वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए माइक्रो रणनीति बनाई है, तो सूबे के मंत्रियों में लेकर बड़े नेताओं को मैदान में उतार दिया है। पूर्णकालिक और प्रवासी नेताओं ने भी लोकसभा चुनाव जीतने अपने स्तर पर मैदान खंगाला है। अब ये सभी नेता दिल्ली में 17 और 18 फरवरी को होने वाली दो दिवसीय भाजपा राष्ट्रीय कार्यपरिषद की बैठक में मौजूद रहेंगे, जहां उन्हें अगली चुनावी रणनीति के बारे में बताया जाएगा और उनके फीडबैंक के आधार पर संभावित प्रत्याशियों के बारे में भी मंथन होगा।
सूत्रों को मानें ती कार्य परिषद की बैठक के बाद भाजपा मध्यप्रदेश की 6 ने 8 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का एलान कर सकती है। इसमें मुरैना, जबलपुर, सीधी, होशंगाबाद, दमोह और ग्वालियर संसदीय सीट जामिल है। इनके अलावा कुछ अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटों के लिए सकते है। कहा जा रहा है कि केन्द्रीय मंत्री संनियांदत्य सिंधिया को कहां से चुनाव लड़ाया जाना है इस पर भी दिल्ली की बैठक के बाद सहमति बन सकती है।
बैठक में टिकट कटने के मिलेंगे संकेत
सूत्रों की माने तो राष्ट्रीय परिषद की बैठक के ठीक बाद जिन सांसदों के ठीक काटे जाने है, उनसे पार्टी के वरिष्ठ नेता संपर्क करेंगे और उन्हें संकेत दिया जाएगा कि इस बार उनके स्थान पर किसी दूसरे नेता को मैदान में उतारा जाएगा। उनसे संभावित जीतने वाले नेताओं के बारे में भी फीड बैंक लिया जा सकता है।
25 प्रतिशत टिकट युवाओं को
बताया गया है कि भाजपा इस बार विधानसभा चुनाव की तरह चौकने वाले निर्णय लेगी। इसमें 25 फीसदी युवाओं को टिकट देकर लोकसभा चुनाव के मैदान में भेजा जाएगा। इनमें महिला उम्मीदवार भी शामिल होगी। इनके अलावा कुछ वरिष्ठ सांसदों को फिर से मैदान में उतारा जा सकता है, तो केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा दूसरे राज्यसभा सांसदों को भी पार्टी लोकसभा का टिकट दे सकती है।
कई सांसद होंगे टिकट से वंचित
सूत्रों का कहना है कि प्रदेश के आधे से ज्यादा सांसदों को फिर से मैदान में उतारा जाए?गा, इस पर संशय है। 11 से ज्यादा मौजूदा सांसदों के स्थान पर नए चेहरे मैदान में दिखाई देंगे। इनके अलावा कुछ आदिवासी बाहुल्य सीटों पर भी भाजपा अपने मौजूदा सांसदों को बदल सकती है। यहां मौजूदा राज्यसभा सांसदों को टिकट देकर लोकसभा ले जाने का प्रयास भाज्या कर सकती है। पार्टी को कुछ सीटों पर ऐसी महिला नेत्रियों की तलाश हो, जो चुनाव जीत सकती है और उनकी मौजूदगी से दूसरे लोकसभा क्षेत्रों में भी भाजपा को फायदा हो सकता है।
दो दिवसीय बैठक में जिला प्रभारी भी होंगे शामिल
दिल्ली में 17 और 18 फरवरी को भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारणों और राष्ट्रीय परिषद की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में सांसद, सभी मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारी, कोर कमेटी, अनुशासन समिति, वित्त समिति, चुनाव समिति के सदस्य एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के अलावा लोकसभा चुनाव की दृष्टि से नियुक्त किए गए लोकसभा संयोजक, संगठन प्रभारी और क्लस्टर प्रभारी बैठक में मौजूद रहेंगे। इनके अलावा प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता, पार्टी के सभी जिलाध्यक्ष नगर निगम महापौर, नगरपालिका और नगर पंचायतों क अध्यक्ष, जिला पंचायतों के पार्टी समर्थित जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्षों को भी इन बैठकों में बुलाया गया है।