MP Politics: कांग्रेस को नहीं मिल रहे प्रत्याशी, इंदौर, जबलपुर और उज्जैन से कोई लड़ने को तैयार नहीं: कैलाश विजयवर्गीय

 कांग्रेस के गढ़ में तीन दिन तक डेरा डालेंगे बीजेपी के कद्दावर नेता 

 | 
kailash

भाजपा के वरिष्ठ नेता व प्रदेश सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने  कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि एमपी में कांग्रेस को लोकसभा उम्मीदवार नहीं मिल रहे। इंदौर, जबलपुर, उज्जैन और बहुत सारी ऐसी जगह हैं, जहां इनके पास कोई उम्मीदवार नहीं है, कोई लड़ने को तैयार नहीं है। इतना ही नहीं उन्होंने कांग्रेस के गढ़ माने जाने वाले छिंदवाड़ा में भाजपा की आसन जीत का दावा किया। विजयवर्गीय ने कहा कि अबकी बार शुरुआत छिंदवाड़ा से होगी। छिंदवाड़ा भाजपा की जीत में रोड़ा नहीं है। 


बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय तीन दिवसीय प्रवास के लिए मंगलवार का छिंदवाड़ा पहुंचे हैं। जहां वह विभिन्न कार्यकर्ता सम्मेलनों में हिस्सा लेंगे। मंगलवार को वह छिंदवाड़ा और अमरवाड़ा विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलनों में हुए। इसके साथ ही  वे असंतुष्ट माने जा रहे भाजपा नेताओं को भी मनाने का प्रयास करेंगे।  

छिंदवाड़ा कांंग्रेस का सबसे मजबूत किला माना जाता है। जहां मोदी का मैजिक भी नहीं चल पाया। 44 साल से लगातार कमलनाथ या उनके परिवार के सदस्य यहां से चुनाव जीतते आ रहे हैं। हालांकि सिर्फ एक बार 1997 में बीजेपी से सुंदरलाल पटवा ने कमलनाथ को हराया था। कांग्रेस ने छिंदवाड़ा से मौजूदा सांसद नकुलनाथ पर दोबारा भरोसा जताया है। वे 26 मार्च को लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन जमा करेंगे। 27 मार्च को रैली और सभा करेंगे। बीजेपी ने विवेक बंटी साहू को उम्मीदवार बनाया है।