MP News: मधुमक्खी के हमले से बचने के लिए युवक ने अस्पताल की तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, मौत
पत्नी की डिलेवरी कराने गया था हॉस्पिटल, शादी के 4 साल बाद हुआ था बेटा

खबर मध्य प्रदेश के खंडवा जिले की है जहां एक व्यक्ति की अस्पताल के तीसरे मंजिल से कूदने से मौत हो गई घटना सोमवार की है जब युवक अपनी गर्भवती पत्नी की डिलीवरी के लिए अस्पताल पहुंचा था। मृतक के परिजनों का दावा है कि अस्पताल की तीसरी मंजिल में अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया और उन्हीं से बचने के लिए घबराहट में युवक ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। हालांकि इसके पीछे अस्पताल प्रबंधन पारिवारिक विवाद का कारण बता रहा है। इधर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
परिजनों ने बताई पूरी कहानी
बताया जा रहा है कि मृतक का नाम सचिन सोलंकी है जो अपनी पत्नी छाया बाई को डिलीवरी के लिए अस्पताल लेकर गया था रविवार शाम छाया ने बेटी को जन्म दिया परिवार में खुशियों का माहौल था रात तक सचिन अपने साले के साथ अस्पताल के प्रसूति वार्ड में ही मौजूद था। सचिन के साले राजेश ने बताया कि सोमवार तड़के 4:00 बजे मधुमक्खियां बिखर गई और बरामदे में मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे अचानक हो हल्ला सुनकर नींद से उठा सचिन विपरीत दिशा में भागने लगा और आनन-फानन में मधुमक्खियों से बचने के लिए घबराहट में उसने छलांग लगा दी और अस्पताल के पिछले वाले हिस्से में जा गिरा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में जयस और परिवार वालों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है परिजनों का कहना है कि अगर मधुमक्खी का छत्ता साफ करवा दिया गया होता तो शायद सचिन की जान नहीं जाती।
अस्पताल प्रबंधन ने कहा- आत्महत्या
इधर अस्पताल प्रबंधन परिजनों के आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि सचिन ने सुसाइड किया है जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ ओ पी जुगतावत ने दावा किया है यह आत्महत्या का मामला है जानकारी लेने पर मौके पर मौजूद स्टाफ ने बताया है कि देर रात परिवार में झगड़ा हुआ था और स्टाफ नहीं दो-तीन बार झगड़े को शांत कराया था और सुबह सचिन तीसरी मंजिल से कूद गया इस मामले में मधुमक्खियों का कोई लेना देना नहीं है। सीएमएचओ डॉ शरद हरने ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं साथ ही अस्पताल प्रबंधन ने मधुमक्खी के छत्ते को तत्काल हटाने का आदेश दिया है वही जयस के जिलाध्यक्ष ने परिवार को मुआवजा देने की बात कही है।