MP News: एमपी में रील बनाते समय असंतुलित होकर पुल से नहर में गिरी कार, दो छात्रों की मौत

हिनोतिया आलम दृष्टि सिटी पुलिया के पास बुधवार देर रात हुआ हादसा

 | 
MP

भोपाल। कोलार में तेज रफ्तार कार पुल से नहर में गिर गई। इस हादसे में दो छात्रों की मौके पर मौत हो गई है, जबकि तीसरे छात्र को भी चोटें आई हैं, लेकिन उसकी हालत सामान्य है। यह हादसा बुधवार को देर रात उस वक्त हुआ, जब छात्र कार से रील बना रहे थे।


पुलिस ने जेसीबी की मदद से कार को बाहर निकाला और उससे शव बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात हुई थी। इस हादसे में पलाश गायकवाड़ पुत्र चंदू गायकवाड़ उम्र 25 साल और विनीत दाक्षा पिता स्वर्गीय अजय दाक्षा उम्र 22 साल की मौके पर मौत हो गई है। 


पलाश गायकवाड़ फाइन एवेन्यू के पास स्वागत बंगला में रहता था, जबकि विनीत दाक्षा शाहपुरा स्थित बी-सेटर का रहने वाला था। दुर्घटना हिनोतिया आलम दृष्टि सिटी पुलिया के पास हुई है। यहां नीचे से नहर जा रही थी। बताया जा रहा कि घटना के वक्त पलाश और विनीत का तीसरा दोस्त पीयूष भी में सवार था। उसे सामान्य चोटें आई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो कार से रील बनाई जा रही थी। इसी कारण यह हादसा हुआ है। 


उनका कहना है कि बंसल कॉन्स्ट्रक्शन ने यहां पुलिया का निर्माण किया है, लेकिन वह एक साल बाद भी अधूरा है। इसको लेकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने कभी कोई कॉन्स्ट्रक्शन कंपनी से आपत्ति नहीं ली है, जबकि यह निर्माण कार्य के साथ सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है। अब ताजा दुर्घटना से पुलिस और प्रशासन की कार्यशैली विवादों में है। 


बताते हैं कि कार को विनीत दाक्षा ड्राइव कर रहा था। वही उस वक्त रील भी बना रहा था। तीनों कजलीखेड़ा स्थित ढ़ाबे से भोजन कर लौट रहे थे। प्राथमिक जांच में पता चला है कि विनीत और पलाश की अनुकंपा नियुक्ति भी लगी थी।