MP News: शादी नहीं हुई तो छत्तीसगढ़ से डेढ़ लाख में खरीद लाए दुल्हन, चेकिंग पॉइंट पर पुलिस ने पकड़ा

पुलिस को देखते ही चिल्ला पड़ी युवती; खुल गया पूरा चिट्ठा, मानव तस्करी का केस दर्ज

 | 
dulhan

मामला गंभीर है, मध्यप्रदेश के शिवपुरी निवासी एक परिवार के बेटे का विवाह नहीं हो रहा था तो वह अपने लिए दुल्हन खरीद लाया। जिस युवती को वह अपना जीवनसाथी बनाना चाहता था उसका सौदा 1.30 लाख में किया गया था। युवती को लेकर परिवार के सदस्य भरतपुर जा रहे थे। लेकिन इसी बीच पुलिस के एक चेकपोस्ट में उन्हें पूछ ताछ के लिए रोका गया। तो युवती चिल्ला पड़ी पूरा मामला खुल कर सामने आ गया। पहली बार तो पुलिस को भी कहानी पर विश्वास नहीं हुआ। लेकिन पूरा मामला सामने आने के बाद पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए।

बताया जा रहा है कि युवती को छत्तीसगढ़ से खरीदा गया था। जबकि खरीदने वाला युवक शिवपुरी के अमोला गांव का निवासी बताया जा रहा है जिसकी शादी नहीं हो रही थी।  परिवार के सदस्यों के साथ युवती को भरतपुर ले जाया जा रहा था। लेकिन बानमोर में पुलिस जांच के दौरान पकड़े गए। तीन महिलाओं और तीन पुरुषों को पर मानव तस्करी का केस दर्ज किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवती ने ही चेकपोस्ट पर चिल्लाकर जानकारी दी। कि उसे खरीदकर शादी के लिए उसकी मर्जी के बगैर ले जाया जा रहा है। पुलिस ने बातया कि बुद्धीपुरा चैकिंग पॉइंट पर वाहन को रोका तो उसमें सवार युवती जोर-जोर से चीखने लगी। उसने कहा, कि यह लोग मुझे छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से खरीदकर लाए है और राजस्थान ले जा रहे हैं। पुलिस को मामला संदिग्ध लगा। तत्काल वाहन से सभी को उतार कर कड़ाई से पूछताछ शुरू की गई। युवती का भी बयान लिया गया। तब जाकर पूरा प्रकरण सामने आया। पुलिस मानव तस्करी के तहत केस दर्ज किया। 


मानव तस्करी के तहत केस दर्ज
थाना उभारी बानमोर अमित भदौरिया ने बताया कि मप्र के शिवपुरी जिले के अमोला  निवासी रघुपति लोधी के 22 वर्षीय बेटे रविन्द्र लोधी की शादी नहीं हो रही थी। रिश्ता नहीं मिला तो छत्तीसगढ़ से 1.30 लाख में 35 वर्षीय युवती खरीद लाए। इस मामले में रघुपति लोधी, पत्नी कलावती बेटा रविन्द्र निवासी अमोला शिवपुरी, रघुपति का दामाद भूपेन्द्र जाट निवासी भरतपुर और पड़ोसन दीपिका यादव, शारदा केवट अमोला को मानव तस्करी के तहत आरोपी बनाया है।