MP News: एमपी बॉर्डर में रोका गया ट्रैफिक, प्रयागराज में महाकुम्भ श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने के कारण लिया गया निर्णय
रीवा के चाकघाट से लेकर चंदई तक लगा हुआ था भीषण जाम, दो दिनों से बढ़ रही थी श्रद्धालुओं की संख्या

भोपाल। प्रयागराज के महाकुम्भ में पिछले दो दिनों से श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या का असर आज देखने को मिला। बीती रात प्रयागराज और फिर आज सुबह चाकघाट बॉर्डर में वाहनों को रोका गया जिसकी वजह से भीषण जाम लगा हुआ था। कई किमी तक वाहनों की कतार लग गई थी। प्रयागराज में भीड़ को कम करने के लिए यह निर्णय लिया गया था जिसका असर मध्यप्रदेश में देखने को मिला।
बताया गया है कि प्रयागराज में पिछले दो दिनों से वाहनों की संख्या में काफी तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही थी। एक दिन पहले ही तीस हजार के लगभग वाहन सोहागी टोल प्लाजा से गुजरे थे जिसकी वजह से प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भीड़ काफी ज्यादा बढ़ गई।
हालत यह है कि प्रयागराज में रीवा हाइवे पूरी तरह से जाम हो गया और हजारों वाहन जाम में फंस गए थे। श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही थी जिसकी वजह से बीती रात प्रयागराज जिले के जारी में वाहनों को रोक दिया गया था जिसकी वजह से जाम की स्थिति बन गई थी। रात का जाम धीरे-धीरे मध्यप्रदेश बार्डर तक आ गया था।
बताया गया है कि वहां से स्थिति नियंत्रित होने के बाद सुबह होते-होते हालात बेकाबू होने लगे जिसकी वजह से चाकघाट में वाहनों को रोक दिया गया था। चाकघाट में वाहनों के रुकने से चंदई तक वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। बाद में सभी अधिकारी बॉर्डर में पहुंच गए और प्रयागराज के अधिकारियों से बातचीत की जिसके उपरांत वाहनों को धीरे-धीरे करके छोड़ना शुरू किया गया। तीन घंटे बाद बॉर्डर में स्थिति सामान्य हो पाई थी। प्रयागराज महाकुम्भ में लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ पिछले दो दिनों से बढ़ रही है और इसका असर जाम के रूप में सामने आ रहा है। जाम के कारण हजारों की संख्या में वाहन फंसे हुए थे।
रीवा के बाईपास में एक्सीडेंट के बाद लग गया जाम, शहर में घुसे कुम्भ यात्रियों के वाहन
बीती रात बाईपास में एक भीषण हादसा हो गया। दो ट्रक टकरा गए थे जो सड़क पर ही फंस गए थे। ट्रकों की वजह से बाईपास में जाम की स्थिति बन गई थी और आज सुबह से ही सारे वाहन शहर होकर गुजर रहे थे जिसकी वजह से शहर में जाम की स्थिति देखने को मिली। बताया गया है कि बीती रात बाईपास में दो ट्रकों के बीच भिडंत हो गई। एक ट्रक कोयला लेकर जा रहा था।
बीती रात वह इटहा बाईपास के पास आया तभी सामने से आने वाले एक दूसरे ट्रक से भिडंत हो गई जिसमें दूध लोड था। एक्सीडेंट के बाद दोनों ट्रक सड़क में फंस गए थे जिसकी वजह से यातायात बाधित हो गा। जो कुम्भ यात्री हाइवे से जा रहे थे वे भी जाम में फंस गए थे। मजबूरी में उन्होंने शहर के रास्तों का इस्तमाल किया। विवि, बोदाबाग, सहित दूसरे मार्गों से वे शहर के भीतर घुस आये जिसकी वजह से शहर में भी यातायात जाम की स्थिति बन गई थी।
बताया गया है कि बाईपास में जाम लगने की सूचना पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों की वजह से जाम लग रहा था जिसकी वजह से क्रेन को बुलवाया गया और उकी मदद से वाहनों को हटवाया गया जिसकी वजह से दोपहर बाद स्थिति सामान्य हो पाई।
दिन भर आज कुम्भ यात्रियों के वाहन शहर से गुजरते है जिसकी वजह से शहर की यातायात व्यवस्था ने जाम का रूप धर लिया था। जाम का व्यापक असर देखने को मिला। आमतौर पर रविवार को शहर का ट्राफिक नार्मल रहता है लेकिन कुंभ यात्रियों की वजह से जाम का रूप धारण कर लिया था।