MP News: मध्यप्रदेश के तीन गांवों को बनया जाएगा इंटेलिजेंट विलेज, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी जानकारी

ग्रामीण जीवन में बदलाव लाने, डिजिटल समावेशन और आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है उद्देश्य

 | 
village v

मध्यप्रदेश के तीन गांवों को इंटेलिजेंट विलेज बनाया जाएगा। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी। योजना में देशभर के आठ राज्यों के 10 गांव शामिल किए गए हैं। इसमें गुना लोकसभा सीट के तीन गांव भी शामिल हैं। इसका उद्देश्य ग्रामीण जीवन में बदलाव लाने, डिजिटल समावेशन और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए 5जी टेक्नोलॉजी का उपयोग करना है। देश के ग्रामीण इलाकों को 5जी इंटेलिजेंट विलेज और  क्वांटम एन्क्रिप्शन एल्गोरिद्म प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है। इनमें गुना का आरी, अशोकनगर जिले का रावसर और शिवपुरी जिले का बांसखेड़ी गांव शामिल हैं।


सिंधिया बोले-जय जय अनुसंधान
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिखा, जय अनुसंधान । यह बताते हुए खुशी हो रही है कि दूरसंचार विभाग दो महत्वपूर्ण पहलों के लिए प्रस्ताव आमंत्रित कर रहा है 5 प्रतिशत इंटेलिजेंट विलेज । कांटम एन्क्रिप्शन एल्गोरिदम। मैं सभी एमएसएमई, स्टार्ट- . शिक्षाविदों और सरकारी विभागों से आग्रह करता हूं कि वे दूरसंचार उत्पादों और समाधानों के प्रौद्योगिकी डिजाइन, विकास और व्यवसायीकरण में शामिल तीं। उन परिवर्तनकारी पहली के लिए आवेदन करें 


ग्रामीण इलाकों में बदलाव लाना उद्देश्य
-इन गांवों को 5जी के अल्ट्रा- रिलायबल लो-लेटेंसी कम्यूनिकेशन 2 रेएलएलसी) और मैशियमशीन टाइप कम्युनिकेशन (एमएमटीसी) टेक्नीक का उपयोग करने के लिए प्रस्ताव बुलाए गए हैं, जो 5जी कनेक्टिविटी के फायदों को बताते हैं।


-इन प्रस्तावों में भागीदारी के लिए उद्योग, एमएसएमई, स्टार्टअप, शिक्षा जगत और सरकारी विभागों को भी आमंत्रित किया गया है।

-इसका लक्ष्य है कि 5 प्रतिशत टेक्नोलॉजी की मदद से ग्रामीण इलाकों में बदलाव लाया जा सके। इससे कृषि, शिक्षा, स्थ्य शासन और सस्टेनेविलिटी जैसे क्षेत्रों पर सकारात्मक प्रभाव पड़गा। इसस रोजगार बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। आवेदन की अंतिम तिथि ३१ जुलाई है।