MP News: एमपी में रोके गए हजारों वाहन, प्रयागराज में वाहनों की नो-इंट्री
महाकुम्भ 2025: चाकघाट से लेकर रीवा तक दर्जन भर प्वाइंटों में हजारों वाहन रुके, लोग बीच रास्ते में फंसे

भोपाल। देश के कोने-कोने से महाकुंभ स्नान करने आये लेागों को एमपी में ही पुलिस ने रोक दिया। प्रयागराज में भीड़ कंट्रोल से बाहर होने लगी जिसके बाद लोगों को एमपी में रोक दिया गया। एक दो नहीं बल्कि दर्जन भर प्वाइंटों में हजारों वाहनो में सवार होकर आये लाखों लोग जाम में फसं हुए है। उनकी व्यवस्था के लिए अधिकारी तैनात है और उनके भोजन और रुकने की व्यवस्था कराई जा रही है।
बताया गया है कि प्रयागराज में शाही स्नान के लिए कुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या नियंत्रण बाहर हो गई है। करोड़ों लोग शाही स्नान के लिए प्रयागराज पहुंच गए जिसकी वजह से स्थिति गंभीर हो गई। रात में गंगा तट पर भगदड़ मच गई जिसमें कई श्रद्धालु अपनी जिंदगियां गवां चुके। इस घटना के बाद आज वाहनोंं को प्रयागराज में घुसने रोक लगा दी गई।
प्रयागराज प्रशासन ने सभी वाहनों को रोकने के आदेश जारी कर दिये जिसके बाद रीवा जिले में प्रशासन हरकत में आ गया। चाकघाट बार्डर में वाहनों को सुबह रोक दिया गया। पांच बजे से आठ बजे के बीच ही वाहनों की बीस किमी लंबी कतार लग गई और लाखों श्रद्धालु चाकघाट में एकत्रित हो गए जिससे वहां की व्यवस्था चरमराने लगी।
बताया गया है कि चाकघाट के बाद प्रशासन ने सोहागी, मनगवां, गढ़ में भी वाहनों को रोक दिया। इन स्थानों में भी कुछ ही देर में हजारों यात्री परेशान रहे। यहां भी जब भीड़ बढ़ने लगी तो चोरहटा में वाहनों को रोक दिया गया। इन स्थानों में हजारों की संख्या में वाहनों को रोका गया जिसमें लाखों श्रद्धालु जाम में फंस गए हे। अब वे कुंभ स्नान करने प्रयागराज नहीं पहुंच पा रहे है। श्रद्धालुओं को भी अब यह नहीं पता कि वे कब तक प्रयागराज पहुंच पायेंगे।
कलेक्टर व एसपी चाकघाट पहुंचे, श्रद्धालुओं की कराई व्यवस्था
चाकघाट में वाहनों के रुकने के बाद बुधवार को कलेक्टर प्रतिभा पाल व एसपी विवेक सिंह चाकघाट पहुंच गए। यहां पर परेशान कुंभ यात्रियों को समझाईश दी और उनके लिए चाकघाट में रुकने और भोजन की व्यवस्था कराई। इतनी बड़ी संख्या में कुंभ यात्री चाकघाट में रुके हुए है।
जिसकी वजह से व्यवस्था बनाने में भी प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। चाकघाट में रैन बसेरा में उनके ठहरने की व्यवस्था कराई गई। उसके कम पड़ने के बाद विवाह घर को खुलवाया गया। एक लाख से अधिक की जनता प्रशासनिक इंतजामों में व्यवस्थित नहीं हो पा रही है।
बसों को भी रोका, पैदल जा रहे लोग
प्रशासन ने आज अलग-अलग स्थानों में बसों को भी रोक दिया था। रुट में चलने वाली बसों को भी आगे नहीं जाने दिया गया जिससे बड़ी संख्या में यात्री परेशान है। लोग पैदल सफर कर रहे है। यहां तक कि बस में सवार होकर प्रयागराज जाने वाले लोगों को भी बीच रास्ते में उतार दिया गया जिसकी वजह से उनको पैदल आगे का सफर करना पड़ा। रायसेन से आया एक यात्री पैदल मनगवां से चाकघाट पहुंचा था। इसी तरह कई लोग आधे रास्ते में परेशान होकर भटक रहे है।
धीरे-धीरे छोड़े जा रहे वाहन
प्रशासनिक सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रयागराज में भीड़ काफी ज्यादा है जिसकी वजह से वाहनों को रोका गया है। वहां जैसे ही भीड़ कम होगी तो वाहनों को छोड़ दिया जायेगा। आज सांयकाल कुछ वाहनों को प्रयागराज के लिए छोड़ा गया है। यूपी से आगे का आदेश मिलने के बाद दूसरे वाहनों को भी रवाना किया जायेगा। तब तक लोगों को एमपी में ही रुकना पड़ेगा।
इनका कहना है-
मौनी अमावस्या के लिए प्रयागराज में भीड़ काफी ज्यादा हो गई है जिसकी वजह से रीवा जिले में वाहनों को रोका जा रहा है। कई प्वाइंटों में श्रद्धालुओं को रोका गया है जिससे प्रयागराज में ज्यादा भीड़ एकत्र न हो। जैसे ही वहां से भीड़ वापस लौटेगी तो यहां से यात्रियों को रवाना किया जायेगा।
-अनिल सोनकर, एएसपी रीवा