MP News: एमपी का यह गांव कहलाता है 'मिनी ब्राजील', पीएम मोदी ने किया है जिक्र
चार पीढ़ियों से खेली जा रही फुटबॉल, अब तक गांव से अस्सी से ज्यादा खिलाड़ी निकले

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी पॉडकास्ट होस्ट लेस फ्रिडमैन से लंबी बातचीत की। इस दौरान उन्होंने भारत में खेलों के प्रति लगाव और बढ़ती लोकप्रियता का जिक्र करते हुए मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के विचारपुर गांव खास तौर पर जिक्र किया। उन्होंने बताया कि गांव के लोग चार पीढ़ियों से फुटबॉल खेल रहे हैं। प्रधानमंत्री खुद इस गांव में आ चुके हैं।
इंटरव्यू के दौरान जब पीएम से खेलों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने मध्य प्रदेश के शहडोल के विचारपुर गांव का जिक्र किया। उन्होंने बताया के वहां के लोग चार पीढ़ियों से फुटबॉल खेल रहे हैं। इस जिले के निवासियों में इस खेल के प्रति गहरा लगाव है। पीएम ने बताया कि वहां के लोग अपने क्षेत्र को मिनी ब्राजील भी कहते हैं।
प्रधानमंत्री ने शहडोल में मजबूत फुटबॉल संस्कृति की प्रशंसा की और कहा कि इस तरह के जुनून में भविष्य की पीढ़ियों को प्रेरित करने और देश में खेल के विकास को गति देने की क्षमता है। उन्होंने विशेष रूप से भारत की महिला फुटबॉल टीम की प्रशंसा की और कहा कि पुरुष टीम भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
शहडोल के लोगों की खेल भावना से प्रभावित हुए मोदी
इस दौरान पीएम ने शहडोल की अपनी यात्रा को याद करते हुए कहा कि उन्होंने वहां बच्चों और युवाओं सहित लगभग 80 से 100 लोगों को खेल के कपड़ों में देखा। उन्होंने कहा-मैंने उनसे पूछा कि वे कहां से हैं, तो उन्होंने कहा कि वे मिनी ब्राजील से हैं।
जब मैंने पूछा कि मिनी ब्राजील का क्या मतलब है, तो उन्होंने मुझे बताया कि उनके गांव का हर परिवार चार पीढ़ियों से फुटबॉल खेल रहा है और उनके गांव से करीब 80 राष्ट्रीय खिलाड़ी निकले हैं। उनके वार्षिक फुटबॉल मैच में आस-पास के इलाकों से करीब 20,000 से 25,000 दर्शक आते हैं।
माराडोना की तारीफ में पीएम ने पढ़े कसीदे
जब पीएम से उनके पसंदीदा फुटबॉलर को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने महान खिलाड़ी डिएगो माराडोना का नाम लिया। उन्होंने दिग्गज को अपने समय का सच्चा नायक करार दिया। पीएम ने कहा, अगर हम अतीत की बात करें, तो 1980 के दशक में एक नाम जो हमेशा सामने आता था, वह था माराडोना। उस पीढ़ी में उन्हें एक सच्चे नायक के रूप में देखा जाता था।
अगर आप आज की पीढ़ी से पूछेंगे, तो वे तुरंत लियोनल मेसी का नाम लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने वैश्विक फुटबॉल पर माराडोना के गहरे प्रभाव पर भी बात की और उन्हें ऐसा खिलाड़ी बताया जिसने अपनी रचनात्मकता और प्रतिभा से खेल को विद्युतीकृत कर दिया।