MP News: रीवा से नीट की तैयारी करने इंदौर गए छात्र ने हॉस्टल में लगाई फांसी, उधारी बनी वजह

80 हजार के लेनदेन की बात आई सामने, पुलिस ने जब्त किया मोबाइल  

 | 
rewa news

रीवा। रीवा से इंदौर जाकर नीट की तैयारी करने वाला  20 वर्षीय छात्र ने हास्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को रस्सी से उतारकर मर्ग कायम किया। साथ ही युवक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। घटना स्थल पर पहुंचे एडीसीपी ने बताया कि मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। हालांकि पुलिस ने मृतक का मोबाइल जब्त कर लिया है। 

जानकारी के अनुसार मृतक आर्यन तिवारी पुत्र विजय तिवारी निवासी पोखरी टोला, हुजूर , जिला रीवा नीट की तैयारी करने इंदौर गया था। कुछ दिनों पहले ही वह हॉस्टल पहुंचा था।  गुरूवार दोपहर नानकनगर (रोल्टा) स्थित गिरीराज हास्टल में रूम पार्टनर के कोचिंग जाने के बाद फांसी में झूल गया। शुरूआती जांच में मामला पैसों की लेन-देन का बताया जा रहा है। 

शुक्रवार को इंदौर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा आर्यन पढ़ाई के साथ ट्रेडिंग भी करने लगा था। जिसकी जानकारी तब लगी जब एक व्यक्ति राजन पाण्डेय ने फोन कर बताया कि आर्यन ने उससे करीब ८० हजार रूपए उधार लिए हैं। जिसके बाद उन्होंने आर्यन से इस संबंध में बात भी की थी। पिता को उधार लेने की जानकारी होने व राजा की धमकियों से आर्यन तनाव में रहने लगा। और उसने सुसाइड कर लिया। हालांकि पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है। टीआइ राजकुमार यादव के मुताबिक, परिवार के विस्तृत कथन बाकी है।