MP News: ट्रैक्टर से गिराई सरदार पटेल की प्रतिमा, भारी विवाद के बीच पथराव, थाना प्रभारी निलंबित

 आमने-सामने आए पाटीदार समाज व भीम आर्मी के लोग, गांव में तनाव 

 | 
sardar

MP के उज्जैन जिल के माकड़ोन क्षेत्र में गुरूवार सुबह उस वक्त बवाल हो गया जब एक मैदान में लगी सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा को कुछ लोगों ने टै्रक्टर चढ़ाकर उसे गिरा दिया। जिसके बाद रॉड से प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। घटना के बाद दो पक्ष आमने सामने आ गए। और मौके पर मारपीट के साथ-साथ खूब उत्पात मचाया। 

जानकारी के अनुसार सरदार पटेल की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने पर दो पक्षों में जमकर विवाद के बाद पथराव हुआ। इस दौरान कुछ वाहन भी जला दिए गए।  सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। गांव में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई है। मामला बेकाबू देख जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है।  इधर, लापरवाही पाए जाने पर माकड़ोन थाना प्रभारी भीम सिंह देवड़ा को निलंबित कर दिया गया है।

 
प्रतिमा लगाने का है विवाद 
यह पूरा विवाद प्रतिमा लगाने को लेकर बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार एक पक्ष संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की मूर्ति लगाना चाहता था, लेकिन दूसरे पक्ष ने सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति लगा दी। दरअसल भीम आर्मी के जिस जगह पर डा. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति लगाना चाहते थे। वहीं पाटीदार समाज के लोग वहां पर सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति लगाना चाहते थे। लेकिन इस विवाद के बीच कुछ लोगों ने बुधवार रात सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा लगा दिया। सुबह होते ही इस पर बवाल शुरू हो गया। 


गांव में भारी पुलिस बल तैनात 
घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थिति बन गई। सूचना मिलने पर एएसपी नितेश भार्गव व भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मामले को शांत करवाया।  पुलिस के अनुसार देर रात सरदार पटेल की मूर्ति लगाए जाने से भीम आर्मी के लोग नाराज हो गए। और सुबह गुरुवार सुबह भारी संख्या में लोग एकत्रित हो गए तथा ट्रैक्टर चढ़ाकर तथा राड व पत्थर मार कर सरदार पटेल की मूर्ति तोड़ दी। जिसको लेकर पाटीदार समाज के लोग भी मौके पर पहुंच गए। दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर पथराव किया। घटना में एक  सब इन्स्पेक्टर लालचन्द शर्मा घायल बताए जा रहे हैंै। घटना के बाद एसपी और कलेक्टर मौके पर पहुंच गए। स्थिति नियंत्रण में बताई गई है।