MP News: शिवराज की बड़ी बहू अमानत की राजनीति में आने की अटकलें तेज
सार्वजनिक मंच से दमदार भाषण देकर सियासी जगत में बढ़ाई हलचल

भोपाल। मोदी सरकार 3.0 में केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की गिनती देश के वरिष्ठतम भाजपा नेताओं में होती है। वे मध्यप्रदेश में चार बार के मुख्यमंत्री, 6 बार के सांसद जो रहे हैं। इतने सीनियर युवा नेता शिवराज के दो पुत्र कार्तिकेय और कुणाल की इसी वर्ष शादी भी हो चुकी है।
कुणाल और बहू रिद्धी जहां कूल नेचर के राजनीति से दूर रहने वाले जोड़े हैं। वहीं, कार्तिकेय और अमानत में राजनीतिक महात्वाकांक्षा साफ दिखती है। सोमवार को यह बात मध्यप्रदेश की जनता के बीच भी आ गई, जबकि बड़ी बहू अमानत बंसल ने सार्वजनिक मंच पर राजनीतिक तहलका मचा दिया। इसके बाद उनके राजनीति में एंट्री को लेकर अटकलें तब तेज हो गई। अमानत सीहोर जिले के भेरूंदा में आयोजित कार्यक्रम में मंच पर बोलने पहुंची। वे यहां पर अपने पति कार्तिकेय सिंह चौहान के साथ शामिल हुईं और कार्यक्रम में जोरदार भाषण दिया।
बहू संभाल सकती है विरासत
दरअसल, शिवराज सिंह चौहान की फैमिली में अभी दूसरी पीढ़ी की एंट्री नहीं हुई है। बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान राजनीति में सक्रिय जरूर हैं लेकिन टिकट की आस लंबा खींच रहा है। पिता की सीट पर कार्तिकेय सिंह चौहान लंबे समय से मेहनत कर रहे हैं। टिकट न मिलने पर उनका दर्द भी छलका है। अब उन्होंने अपनी पत्नी अमानत बंसल को सियासी मंच पर उतार दिया है। ऐसे में अटकलें हैं कि जल्द ही अमानत बंसल पॉलिटिक्स में एंट्री मार सकती हैं।
बुधनी में एक्टिव रहने की संभावना
शिवराज सिंह चौहान फैमिली की राजनीति विदिशा और बुधनी के आसपास ही घूमती रही है। अभी अपने परिवार से वह अकेले ही राजनीति में सक्रिय हैं। ऐसे में सियासी गलियारों में सबसे बड़ा सवाल है कि उनकी विरासत को कौन संभालेगा। छोटे बेटे कुणाल को राजनीति से कोई लेना देना नहीं है। वह कभी भी सियासी मंचों पर नहीं दिखते हैं। ऐसे में बड़े बेटे के बाद बड़ी बहु अमानत की पॉलिटिकल ट्रेनिंग शुरू हो गई है। इसकी शुरुआत बुधनी विधानसभा सीट के भेरूंदा से हुई है।