MP News: सज्जन सिंह वर्मा बोले- 'कहीं नहीं जा रहे कमलनाथ', पटवारी ने कहा- नेता की छवि खराब करने का षड्यंत्र

भाजपा में जाने के अटकलों के बीच कमलनाथ के आवास के बाहर पूर्व मंत्री ने दिया बड़ा बयान 

 | 
kamal nath

भोपाल। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच कांग्रेस नेता व पूूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, कमलनाथ के दिल्ली स्थित आवास के बाहर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए बड़ा बयान दिया। सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कमलनाथ जी फिलहाल का फिलहाल कांग्रेस छोड़ने का कोई प्लान नहीं है।  उन्होंने ये भी कहा- कमलनाथ के  बीजेपी  में जाने की बात मीडिया की उपज है। वे कहीं नहीं जा रहे हैं।

 सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि अभी मैं उनसे (कमलानाथ) से मिलकर आ रहा हूं वह एक लिस्ट लेकर आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश की सभी २९ सीटों पर जातिगत समीकरण सेट कर रहे हैं, ताकि कांग्रेस को कमलनाथ ने कहा कि उन्होंने (पार्टी छोड़ने के बारे में) ऐसा कुछ भी नहीं सोचा है।  पार्टी छोड़ने की बात पर बोले वर्मा, ऐसे फैसले सामूहिक रूप से होते हैं। वर्मा बोले, कमलनाथ जी की बात ज़रूर हुई राहुल गाँधी से परन्तु व आगामी न्याय यात्रा को लेकर

जीतू बोले- राजनेता की छवि ख़राब करने का षड्यंत्र
इधर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा कि कमलनाथ जी कल भी और आज भी कांग्रेस के साथ, नेहरू -गाँधी परिवार से उनके पारिवारिक रिश्ते, 40साल से कांग्रेस से जुड़े हैं।  भारतीय जनता पार्टी मीडिया का दुरूपयोग कर किसी भी राजनेता की छवि ख़राब करने और उसकी अपने दल के प्रति प्रतिबद्धता पर संदेह पैदा करने का षड्यंत्र रचती रही है।

जीतू पटवारी ने कहा कि मेरी कमलनाथ जी से चर्चा हुई है, कमलनाथ जी ने स्पष्ट किया है कि मीडिया में चल रही खबरें निराधार और षड्यंत्र का हिस्सा है। कमलनाथ जी ने कहा है कि मैं हमेशा कांग्रेसी था, कांग्रेसी हूँ और कांग्रेसी ही रहूँगा। गांधी परिवार के साथ कमलनाथ जी के प्रगाढ़ रिश्ते हैं। ये रिश्ते परिस्थितियों के साथ बदलने वाले नहीं हैं। कमलनाथ जी हमेशा कांग्रेस की विचारधारा के साथ जिये हैं और जियेंगे ऐसी भावना उन्होंने व्यक्त की है।
 

बता दें कि पिछले दो दिनों से कमलनाथ व उनके बेटे नकुलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलें तेज हैं। दोनों नेता दिल्ली में मौजूद हैं, हालांकि उनके द्वारा इस बात की कभी भी पुष्टि नहीं की गई है। इसी बीच कमलनाथ के करीबी सज्जन सिंह वर्मा के बयान को भी गंभीरता ेसे लिया जा रहा है।