MP News: एमपी में 2640 करोड़ रुपए से बनेंगे रोड और फ्लाय ओवर

आधे से ज्यादा पैसा पीडब्ल्यूडी मंत्री के क्षेत्र में खर्च होगा, प्रस्तावों पर केंद्र ने मांगी विस्तृत जानकारी

 | 
MP

भोपाल। मध्यप्रदेश में अब 2640 करोड़ से अधिक की लागत से फोर लेन सड़कों और फ्लाय ओवर, ब्रिज के निर्माण की तैयारी चल रही है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इन प्रस्तावों की विस्तृत जानकारी लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) से मांगी है।


खास बात यह है कि प्रस्तावित योजनाओं के लिए चाही गई राशि में से आधे से ज्यादा पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह के गृह जिले जबलपुर में खर्च करने की तैयारी है। केंद्र सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से राज्यों में सड़कों, फ्लाय ओवर, ब्रिज आदि के निर्माण के लिए राशि मुहैया कराई जाती है। 


यह राशि सेंट्रल रोड एंड इंफ्रास्ट्रचर फंड (सीआरआईएफ) से दी जाती है। हालांकि प्रोजेक्ट के सिविल वर्क की लागत इस फंड में मंजूर की जाती है। यूटिलिटि शिटिंग, भू अर्जन आदि का खर्च संबंधित राज्य को उठाना होता है। इस फंड से राशि मुहैया कराने के लिए पीडब्ल्यूडी ने पिछले महीने पहले राजमार्ग मंत्रालय को पत्र लिखा था। 


इसमें बताया था कि पिछले तीन सालों में सीआरईएफ के तहत मिले आवंटन का राज्य ने पूरा उपयोग किया है और उपयोगिता प्रमाण पत्र भी तय समय-सीमा में भेजे हैं। अब सड़कों और फ्लाय ओवर के प्रस्ताव भेजे जा रहे हैं। मुख्यमंत्री के स्तर से क्षेत्रीय संतुलन और जरूरत को देखते हुए यह प्रोजेक्ट अनुमोदित किए गए हैं।


इसके जवाब में मंत्रालय ने पीडब्ल्यूडी को सीआरईएफ की गाइडलाइन के हिसाब से प्रस्तावों का परीक्षण कर फिर राशि का प्रावधान करने और अनुमानित लागत की विस्तृत जानकारी देने के लिए कहा है। मकसद यह कि उसके बाद प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।


सिंहस्थ की तैयारियों के लिए मांगा 460 करोड़
उज्जैन में वर्ष 2028 में सिंहस्थ का आयोजन होना है। राज्य सरकार इसकी जोर-शोर से तैयारी कर रही है। इसी कड़ी में पीडब्ल्यूडी ने भी करीब 460 करोड़ रुपए प्रस्ताव सीआरईएफ की मंजूरी के लिए भेजे हैं। इसमें उज्जैन के साथ आगर, देवास और शाजापुर जिले में रोड, रेलवे ओवरब्रिज व अन्य निर्माण करने की योजना है।


यह प्रोजेक्ट होने पर उज्जैन के आसपास के शहरों से कनेक्टिविटी सुधरेगी। इसके अलावा नरसिंहपुर जिले में नर्मदा नदी पर 52.78 करोड़ से उच्चस्तरीय पुल और 95 करोड़ की लागत से कोडिया- गाडरवारा-कामती बायपास निर्माण का प्रस्ताव भेजा गया है।


उज्जैन में प्रस्तावित काम

  • कालभैरव मंदिर-भैरवगढ़ जेल चौराहासिद्धवट से भैरवगढ़ चौराहा व अंगारेश्वर पहुंच मार्ग (क्षिप्रा नदी पर दो लेन पुल सहित), लागत 70.91 करोड़
  • उज्जैन-मक्सी मार्ग पर पहले से बने आरओबी के समानांतर टू-लेन रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण, लागत 50.72 करोड़
  • मकोड़िया आम से संदीपनि आश्रम तक फोर लेन मार्ग, 30.78 करोड़
  • छोटी रपट व रामघाट पुलिया का पुन:निर्माण कार्य, लागत 21.40 करोड़

जबलपुर में यह होंगे काम

  • होटल ऋषि री-जेंसी पुल नंबर-2 से कलेक्ट्रेट चौराहा, अंबेडकर चौक से अब्दुल हमीद चौक तक फ्लाय ओवर, लागत 751.10 करोड़
  • हवाबाग कॉलेज से बंदरिया तिराहा, ग्रेनेडियर चौक से सांई बारा मंदिर शाह नाला तक फ्लाय ओवर, लागत 362 करोड़
  • शिवनगर कृषि उपज मंडी से पाटन व कटंगी मार्ग के बीच आईएसबीटी, दीनदयाल चौक, माढ़ोताल होते हुए फ्लाय ओवर, लागत 301.79 करोड़