MP News: मध्यप्रदेश में एनसीटीई-बीसीआई कोर्स शुरू करने की तैयारी

प्रस्ताव शासन को भेजा, मंजूरी के साथ शुरू होगा प्रवेश

 | 
Rewa

भोपाल। प्रदेश में खुले प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) और बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) कोर्स शुरू करने की तैयारी है। एनसीटीई कोर्स का प्रस्ताव तैयार कर राज्य शासन को भेजा जा रहा है और बीसीआई कोर्स के लिए मंथन चल रहा है। शासन से मंजूरी मिलने के बाद प्रदेश का उच्च शिक्षा विभाग काउंसलिंग के माध्यम से एनसीटीई के बीएससीबीएड, बीएबीएड और बीएड पर आगामी सत्र 2025-26 में प्रवेश दे सकता है।


मध्यप्रदेश के कुछ स्वशासी विश्वविद्यालयों को छोड़ दिया जाए, तो अभी तक सूबे के सिर्फ निजी कालेजों में एनसीटीई कोर्स की मान्यता देकर एनसीटीई के उक्त कोर्स में प्रवेश कराए जा रहे थे। उच्च शिक्षा विभाग  ने यह परिपाटी बदलने का निर्णय कर लिया है। इसकी शुरुआत एनसीटीई के प्रारंभ कोर्स बीएड, बीपीएड बीएससीबीएड और बीएबीएड से की जाएगी।


 इसका प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। विभाग आनलाइन काउंसलिंग से प्रदेश के करीब 663 निजी कालेजों को मान्यता और संबद्धत मिलने पर एनसीटीई कोर्स में काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश करता था। विभाग निजी कालेजों के साथ अपने सरकारी कालेजों में भी एनसीटीई कोर्स चलाएगा। इसमें विद्यार्थियों को प्रारंभिक तौर पर बीएड, बीएससीबीएड और बीएबीएड में प्रवेश दिए जाएंगे। इसका प्रस्ताव जल्दी शासन को भेजा जाएगा। बैच पूरा होने के बाद एमएड और एमपीएड जैसे कोर्स में भी प्रवेश दिए जा सकते हैं।


पीएमसीओई पर करोडों का बजट
सूबे के 55 पीएमसीओई में बिल्डिंग के साथ अन्य सुविधाएं मौजूद हैं। पीएमसीओई में शैक्षणिक माहौल तैयार करने के लिए केंद्र सरकार ने करोड़ों रुपए का बजट दिया है। इसे लेकर प्राचार्य कार्य करने में लगे हुए हैं। इससे एनसीटीई और बीसीआई कोर्स की पढ़ाई कराने के लिए अलग से बिल्डिंग तैयार कराई जाएगी। इसके लिए आयुक्त निशांत बरबड़े ने राज्य के सभी विवि के रजिस्ट्रार को पत्र देकर बीसीए और बीबीए जैसे कोर्स पीएमसीओई में संबद्धता देने के लिए आदेशित किया है।

एनसीटीई कोर्स की स्थिति

कोर्स   कालेज  सीट
बीएड 662  58750
एमएड 65 3275
बीएबीएड 51 3550
बीएससीबीएड 40 2750
बीपीएड  19 1750
एमपीएड 12 355
बीएडएमएड  5 250

इनका कहना है-
पीएमसीओई में एनसीटीई कोर्स प्रारंभी करने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। एनसीटीई की मंजूरी मिलने के बाद ही प्रवेश कराए जाएंगे। बीसीआई के कोर्स में पीएमसीओई में संचालित करने पर विचार चल रहा है।
-अनुपम राजन एसीएस, उच्च शिक्षा विभाग