MP News: एमपी में 23 फरवरी की रात आएंगे पीएम मोदी, राजभवन में ठहरेंगे

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 24 और 25 फरवरी को, दुनिया के तमाम उद्योगपति होंगे शामिल 

 | 
MP

भोपाल। भोपाल में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी 2024 की रात को आएंगे। वे रात्रि विश्राम राजभवन में करेंगे। उनके साथ कुछ उद्योगपति भी आ रहे हैं। पीएम राजभवन में रात्रि देश और दुनिया के उद्योगपतियों को भोज भी देंगे। इस दौराम मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे।


भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट राजधानी के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में 24 और 25 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देश और दुनिया के तमाम उद्योगपति शामिल हो रहे हैं। प्रधानमंत्री समिट का शुभारंभ करेंगे। वे 23 फरवरी की रात को भोपाल आ जाएंगे। उनके साथ देश के जाने माने उद्योगपति गौतम अडानी, अनंत अंबानी और कुमार मंगलम बिड़ला भी साथ आएंगे। 


सूत्रों की माने तो तीनों उद्योगपतियों के साथ देश और दुनिया के बहुत सारे और उद्योगपति एक दिन पहले भोपाल पहुंच जाएंगे। प्रधानमंत्री उनसे राजभवन में चर्चा करेंगे उन्हें रात्रि भोज देंगे। भोपाल के विमानतल पर 23 और 24 फरवरी को तकरीबन तीस विमानों के उतरने की संभावना जताई गई है। यह विमान देश और दुनिया के उद्योगपतियों के होंगे। उनके उतरने से लेकर पार्किंग तक के इंतजाम प्रशासन ने शुरू कर दिया है।


मालवा-निमाड़ सहित मध्यप्रदेश के व्यंजनों का जायका लेंगे मेहमान
औद्योगिक सम्मेलन के लिए अभी तक इंदौर सरकार की पहली प्राथमिकता थी, लेकिन पहली बार अंतर्राष्ट्रीय औद्योगिक सम्मेलन राजधानी भोपाल में हो रहा है। ऐसे में भोपाल की मेजबानी में इस मौके को खास बनाने की तैयारी की जा रही है। प्रशासनिक अधिकारियों की लगातार बैठकें हो रही हैं, और खासतौर पर मेहमानों के खानपान को लेकर भी विशेष तैयारी की गई है।


 इस सम्मेलन में भारत के प्रमुख उद्योगपति अंबानी, अडाणी, महिंद्रा, टाटा सहित कई बड़े बिजनेस लीडर्स शामिल होंगे। साथ ही, जापान, स्पेन और अन्य देशों से विदेशी निवेशक भी आएंगे। उनके स्वागत के लिए मप्र पर्यटन बोर्ड एक अनोखा और बहुआयामी मेन्यू तैयार कर रहा है, ताकि विदेशी और भारतीय मेहमानों को मध्य प्रदेश के स्वादिष्ट पारंपरिक व्यंजन का जायका लेने का मौका मिले। इस खास मेन्यू को लेकर संबंधित अधिकारियों और शेफ्स के बीच चर्चा होती रही, ताकि जीआईएस में आने वाले मेहमानों को बेहतरीन अनुभव मिल सके।


आंचलिक और शाकाहारी खाने पर विशेष जोर
अंतर्राष्ट्रीय समेलन में 25 देशों के करीब 1000 प्रतिभागियों के शामिल होने की संभावना है। इसे देखते हुए मप्र पर्यटन बोर्ड मेहमानों के लिए स्थानीय भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय फूड का खास मीनू तैयार कर रहा है। इसमें मध्य प्रदेश के पांचों प्रमुख क्षेत्रों-मालवा, निमाड़, बुंदेलखंड, बघेलखंड और महाकौशल के विशेष व्यंजन शामिल किए जा रहे हैं। 


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की विदेश यात्राओं के बाद सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि विदेशी मेहमानों को एमपी के पारंपरिक स्वाद का अनुभव कराया जाए। इसके लिए बोर्ड के अधिकारी लोकल फ्लेवर के साथ पनीर और अन्य कॉमन डिशेस को भी शामिल कर रहे हैं। मप्र पर्यटन विकास निगम के कॉर्पोरेट शेफ सिद्धार्थ बीरेंद्र के मुताबिक मीनू को विदेशी मेहमानों की पसंद के हिसाब से तैयार किया जा रहा है, ताकि हर अतिथि एमपी के स्वाद का आनंद लेकर जाए।


 देशी-विदेशी खाना बनाने के लिए मंगाए गए मसाले
समिट के मीनू को खास बनाने के लिए कई मसाले और सामग्री मुंबई और पुणे से मंगाई जा रही हैं। कुछ डिशेज में स्नोपी और बूसल स्प्राउट्स जैसे खास इंग्रीडिएंट्स का उपयोग किया जाएगा। इसके अलावा, इंटरनेशनल फूड्स के लिए कुछ आवश्यक सामग्री और मसाले विदेशों से भी आयात किए जा सकते हैं, ताकि हर व्यंजन का स्वाद और गुणवत्ता बरकरार रहे। एमपी टूरिज्म बोर्ड इस आयोजन को यादगार बनाने के लिए हर स्तर पर तैयारी कर रहा है।


परोसे जाएंगे पचास तरह के लजीज व्यंजन
औद्योगिक सम्मेलन के लिए ऐसा मेन्यू तैयार किया जा रहा है, जिससे मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक और खान-पान विरासत का प्रचार-प्रसार भी हो। मेन्यू को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों की खास डिशेस के आधार पर तैयार किया जा रहा है। इसमें मालवा, निमाड़, बुंदेलखंड और बघेलखंड की पारंपरिक और लोकप्रिय डिशेस शामिल होंगी। 


कुल 50 तरह के व्यंजन परोसे जाएंगे, जिनमें इंडियन, कॉन्टिनेंटल और चाइनीज जैसे इंटरनेशनल फूड भी रहेंगे। इस खास मेन्यू का उद्देश्य विदेशी और भारतीय मेहमानों को एमपी के स्वाद और व्यंजनों से रूबरू कराना है, ताकि राज्य की खानपान संस्कृति को वैश्विक मंच पर पहचान मिले।