MP News: एमपी की राजधानी भोपाल में प्रॉपर्टी की दरें बढ़ाने अफसरों ने शुरू की मशक्कत
वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कलेक्टर गाइड लाइन बनाने की जद्दोजहद शुरू , जल्द हो सकती है समिति की बैठक

भोपाल। भोपाल जिला पंजीयन कार्यालय ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कलेक्टर गाइड लाइन बनाने की जद्दोजहद शुरू कर दी है। तीस जनवरी के पहले उप जिला मूल्यांकन समिति की बैठक बुलाए जाने के आसार हैं। इसके जिला मूल्यांकन समिति के पास अनुमोदन के लिए भेजा जाएगा। सहमति बनने के बाद इसे केंद्रीय मूल्यांकन बोर्ड को भेजा जाएगा।
सूत्रों के अनुसार मौजूदा वित्तीय वर्ष में अफसरों ने 1400 लोकेशंस चिंहित की हैं, जहां गाइडलाइन से अधिक दरों पर रजिस्ट्री दर्ज की गई है। इन स्थानों पर प्रॉपर्टी की दरों में इजाफा किया जा सकता है। इसके अलावा उन लोकेशंस पर भी जमीनों के भाव बढ़ाए जा सकते हैं, जहां नई कॉलोनियां विकसित की जा रही हैं। इसके अलावा नवंबर में प्रस्तावित दूसरी कलेक्टर गाइडलाइन की करीब 240 लोकेशंस भी इनमें शामिल की जा सकती हैं। उस समय इसे स्थगित कर दिया गया था।
संपदा-दो सॉफ्टवेयर के जरिए तैयारी होगी गाइडलाइन
इस बार कलेक्टर गाइड लाइन संपदा-दो सॉफ्टवेयर के जरिए तैयार की जाएगी। इसमें जीआईएस के आधार पर क्षेत्रों का विश्लेषण, ग्राम निवेश का प्लान, सेटेलाइट मैप आधारित शहरीकरण का क्षेत्र, औद्योगिक क्षेत्रों की मैपिंग और सिंचित जमीन का आधार बनाया गया। इसमें एआई तकनीक की मदद ली जाएगी।
15 जनवरी तक होनी थी बैठक
कार्यालय महानिरीक्षक पंजीयन ने कलेक्टर को गाइडलाइन का जो शेड्यूल भेजा है, उसके मुताबिक उप जिला मूल्यांकन समिति की बैठक 15 जनवरी, जिला मूल्यांकन समिति को 30 जनवरी तक होना है, लेकिन अभी तक उप जिला मूल्यांकन समिति की बैठक ही आयोजित नहीं हो सकी है।
इनका कहना है-
कलेक्टर गाइडलाइन को लेकर प्रक्रिया जारी है। इसके लिए उप जिला मूल्यांकन समिति की जल्दी बैठक बुलाई जाएगी। जिला पंजीयन कार्यालय ने बैठक की तारीख मांगी है।
-विनोद सोनकिया, अध्यक्ष उप जिला मूल्यांकन समिति और एसडीएम हुजूर