MP News: एमपी लगातार बढ़ रहा है विकास की राह पर: शिवराज सिंह चौहान

केन्द्रीय कृषि मंत्री ग्वालियर और मुरैना में कई कार्यक्रमों में हुए शामिल

 | 
MP

भोपाल। केन्द्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर और मुरैना पहुंचे। इस दौरान उन्होनें कई कार्यक्रमों में सहभागिता की। मुरैना में एक कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश लगातार प्रगति और विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है।

पहले भी प्रदेश में कई रिकॉर्ड बने थे और अब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में भी लगातार कृषि और किसानों के हित में काम हो रहा है।  मेरे पास कृषि और ग्रामीण विकास मंत्रालयों की जिम्मेदारी है। इसलिए कृषि हो या ग्रामीण विकास मध्यप्रदेश अद्भुत और अभूतपूर्व प्रगति करता रहेगा। 


गरीबी मुक्त गांव के लिए एक विशेष योजना 
चौहान ने कहा कि गरीबी मुक्त गांव के लिए एक विशेष योजना लाई जा रही है। योजना के अंतर्गत गांव के हर आदमी को आजीविका मिशन से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि अब तक 3 करोड़ लखपति दीदी बनाई गई हैं, जिसमें 1 करोड़ 15 लाख दीदियां लखपति बन चुकी हैं। इसी तरह गांव की कोई भी बहन आजीविका मिशन से जुड़े बिना न रहे। 


गांव का हर आदमी और हर बहन अगर आजीविका मिशन से जुड़ते हैं तो उनकी गरीबी दूर होगी, उनकी आय बढ़ेगी और वह आत्मनिर्भर बनेंगे। आजीविका मिशन से जुड़कर कई बहनें सशक्त हुई हैं, आत्मनिर्भर बनी हैं और ऐसे ही गरीबी मुक्त गांव का सपना भी साकार होगा।


आवास योजना के लिए फिर से सर्वे प्रारंभ
सिंह ने कहा कि, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए भी अब फिर से सर्वे प्रारंभ कर दिया गया है। जो भाई-बहन छूट गए थे वो इस बार सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं। साथ ही शिवराज ने कहा कि, अब नियमों में संशोधन भी कर दिए गए हैं, और सेल्फ सर्वे भी शुरू किया गया है। सेल्फ सर्वे यानी कि हितग्राही खुद ही अपने मोबाइल से आधार नंबर और एप के जरिए अपना सर्वे कर सकता है।