MP News: एक साल में 1.18 लाख युवाओं को रोजगार देगी एमपी सरकार, CM डॉ मोहन यादव का दावा

रीवा सोलर पार्क मोदी की अ बुक ऑफ इनोवेशन में, 5 पर्यटन शहर बनेंगे सोलर सिटी 

 | 
nauakri

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रोजगार को लेकर बड़ा बयान दिया। सीएम ने कहा कि एक साल के भीतर प्रदेश सरकार 1.18 लाख युवाओं को रोजगार देगी। जिसके लिए योजना बनाई जा चुकी है। 

सीएम ने स्वर्णिम त्रिभुज योजना की परिकल्पना बताई। बोले- शिक्षा, कौशल विकास, रोजगार मिलकर स्वर्णिम त्रिभूज बनाते हैं। युवाओं के लिए रोजगारपरक शिक्षा के कोर्स तैयार किए हैं। आगर मालवा में नया विधि कॉलेज खुलेगा। प्रदेश में 28 आईटीआई खोले हैं। इनमें 6,700 युवाओं को कौशल विकास की ट्रेनिंग मिलेगी। सीएम ने कहा कि गणतंत्र दिवस से पहले पीएससी से चयनित 700 युवाओं को सरकार ने नियुक्ति पत्र दिए। अमूमन सत्यापन-जांच में 6 माह लगते हैं। यह सुशासन की दिशा में ठोस कदम हैं।

 
90 हजार युवाओं को रोजगार
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा, कर्मचारी चयन मंडल से 28 हजार पदों के लिए भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित कर नियुक्ति पत्र देंगे। 2024- 25 में रोजगार मेलों से 10 हजार ग्रामीण युवाओं को रोजगार के मौके देंगे। ये बातें गणतंत्र दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहीं। सीएम ने उद्योग-व्यापार सुदृढ़ीकरण के साथ रोजगार देने के प्रयास गिनाए। वे बोले-राष्ट्र पर्व से पहले रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा राष्ट्र गर्व का क्षण रहा। यह प्रधानमंत्री की पहल से हुआ।