MP News: हाथियों के आतंक से बचने एमपी सरकार ने ममता बनर्जी से मांगी मदद, बंगाल से आए स्पेशलिस्ट

ग्रामीणों को हाथियों के व्यवहार व बचाव के बारे में बता रहे विशेषज्ञ 

 | 
Elephant

अनूपपुर। मप्र के अनूपपुर जिले के जंगलों में हाथियों का उत्पाद जारी है। जिनके आगे वन विभाग के प्रयास नाकाफी दिख रहे हैं। जिसके बाद विभाग ने नए प्रयास शुरु कर दिए हैं। जिले में दो हाथियों के आतंक से ग्रामीणों को मुक्त कराने के लिए वन विभाग ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मदद मांगी है। वन विभाग की गुहार पर बंगाल सरकार ने डॉक्टर रूद्रादित्य की अगुवाई में 15 सदस्यों की एक टीम अनुपपुर भेजी है।


पश्चिम बंगाल से आई टीम पिछले दो दिन से हाथियों को उनके रास्ते पर वापस भेजने के लिए प्रयास कर रही है। बता दें कि छत्तीसगढ़ से दोगों में प्रवेश करके गांव में दहशत फैलाए हुए है। मध्यप्रदेश के लिए हाथी अभी नया प्राणी है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश से हाथी 150 साल पहले यहां से चले गए थे। पिछले दो दशक से प्रदेश में हाथियों का आना शुरू हुआ है। हाथी के नेचर को लेकर बहुत लोगों को जानकारी नहीं है। बंगाल से आई हुई टीम हाथियों को उनके रास्ते पर भेजने के बाद यहां के हाथी मित्रों को भी हाथियों व्यवहार के बारे में बताएगी और लोगों को ट्रेनिंग देगी।

मिर्ची का धुंआ करके भगा रहे है
पश्चिम बंगाल से आई हाथी विशेषज्ञों की आई टीम गांव और जंगलों में जाकर लाल मिर्ची की धुंआ करके हाथियों को है। इसके अलावा हाथी विशेषज्ञ के सदस्य हाथी को भेजने के लिए मुंह से अलग तरह की ध्वनि और कोल नगाड़ों का सहायता ले रही है। बंगाल की टीम के साथ वन विभाग की स्थानीय टीम और हाथी मित्र लोग टीम का सहयोग करने में लगे हुए हैं

 


हाथी मित्रों को देंगे ट्रेनिंग-
पश्चिम बंगाल से आई हुई टीम हाथी मित्रों को ट्रेनिंग देगी। जिससे यहां के लोग भी हाथी को वापस रास्ता पर भेजने के लिए दक्ष हो जाए। वन प्रभाग के अधिकारियों ने बताया कि अब प्रदेश में हाथियों को आना- जाना शुरू हो गया है। विभाग प्रदेश में हाथियों का कॉरिडोर बनाने के लिए मथन कर रहा है। जिससे हाथी प्रदेश में अन्य जानवरों के साथ रहने के लिए खुद को धीरे-धीरे अभ्यस्त कर लें।

हाथियों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए वन विभाग लगातार प्रयास कर रहा है। पश्चिम बंगाल से हाथी को वापस रास्ते पर भेजने के लिए टीम बुलाई गई है। यहां के लोग अभी हाथी को भगाने में अभ्यस्त नहीं है। बंगाल की आई टीम हाथी मित्रों को ट्रेनिन देगी।