MP News: एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव बोले- विकसित भारत के लिए विकसित मध्यप्रदेश बनाने सभी करें निवेश
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 का हुआ भव्य शुभारंभ, दुलहन की तरह सजी राजधानी भोपाल

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) के शुभारंभ अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए विकसित मध्यप्रदेश बनाना है। विकसित मध्यप्रदेश बनाने के लिए जीआईएस महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
भोपाल देश की स्वच्छतम राजधानियों में से एक में आप सभी का स्वागत है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश सरकार विकास में लगातार आगे बढ़ रही है। प्रधानमंत्री ने सबका साथ, सबका विकास सबका विश्वास की अवधारणा दी है। यह दर्शाता है कि हर क्षेत्र में विकास की असीम संभावनाएं हैं।
भविष्य में निवेश की बड़ी संभावनाओं के साथ प्रदेश सरकार केंद्र के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है। पर्यटन के सेक्टर में यहां का ईको सिस्टम भी पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है। जीआईएस में निवेश के नए कीर्तिमान बनाने के साथ युवाओं को रोजगार के असीम अवसर प्राप्त होंगे।
निवेश के नए युग में प्रवेश कर रहा है एमपी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से मध्यप्रदेश निवेश के नए युग में प्रवेश कर रहा है। विश्व का पहला नदी जोड़ो अभियान का शुभारंभ भी मध्यप्रदेश की धरती से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है। मध्यप्रदेश के पास निवेश के लिए जमीन, पानी, जंगल, सड़क, बिजली जैसी आधारभूत सुविधाएं प्रचुर मात्रा में उपलध हैं। मध्यप्रदेश निवेश की दृष्टि से असीम संभावनाओं वाला प्रदेश है।
भोपाल एक नया इतिहास रच रहा है
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि राजा भोज की नगरी, झीलों की नगरी भोपाल एक नया इतिहास लिखने जा रहा है। इसका महत्व और भी बढ़ जाता है, जब प्रधानमंत्री की मौजूदगी में आज भोपाल में निवेश का एक नया इतिहास बना रहा है। आमतौर पर भोपाल शब्द ग्लोबल के साथ एक काले अतीत की तरह भोपाल गैस त्रासदी के रूप में उभरता था, लेकिन आज प्रधानमंत्री की उपस्थिति में भोपाल के साथ एक नई ग्लोबल पहचान जुड़ने जा रही है।
उद्योगों के लिए अनुकूल वातावरण
सीएम डॉ. यादव ने कहा कि देश के बड़े शहरों में रोड शो भी किए गए हैं। विश्व के बड़े देशों में भी हमने मध्यप्रदेश की खासियत को बताया। एमपी में निवेश के बारे में जानकारी दी है। हम 18 नई नीतियां लेकर आएं हैं, जिनका लोकार्पण पीएम मोदी के हाथों होने जा रहा है।
इन नीतियों का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाएगा। इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जनविश्वास अधिनियम भी पारित किया गया है। एमपी ने 2025-26 को उद्योग और रोजगार वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। हम अलग-अलग तरह की योजनाओं पर काम कर रहे हैं। एमपी में जल, जमीन समेत उद्योगों के लिए अनुकूल वातावरण है।
हमारे लिए सभी निवेशक अतिथि
आने वाले समय में सेमीकंडक्टर, पार्क भी बनाए जा रहे हैं। यहां पर पर्यटन की भी असीम संभावनाएं हैं। कई पर्यटक स्थल विकसित किए जा रहे हैं। वन्य जीव पार्क भी पर्यटन को आगे बढ़ा रहे हैं। हमारे लिए सभी तरह के निवेशक अतिथि हैं। हम सभी पीएम मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहे हैं।
एमपी में चार मिशन शुरू किए गए हैं। इसमें सभी विभागों के बीच ताल-मेल बनाने के लिए काम किया जा रहा है। पीएम मोदी ने विश्व के सबसे बड़े नदी जोड़ो अभियान की शुरुआत की है। इससे बुंदेलखंड समेत सभी जगह पानी की उपलब्धता होगी।