MP News: Mp बोर्ड सख्त, री-टोटलिंग में गलती की तो टीचर को भरने होंगे 20 रूपए प्रति अंक

तीन सदस्यीय कमेटी करेगी मूल्यांकन केंद्रों पर री-टोटलिंग का कार्य 

 | 
copy

भोपाल। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं- बारहवों के परीक्षा परिणाम जारी होने के अब री-टोटलिंग और उत्तर पुस्तिका की छायाप्रति के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में इस कार्य में लेटलतीफी और लापरवाही पर माशिमं सख्त नजर आ रहा है। अब रीटोटलिंग कार्य एवं उत्तर पुस्तिका की छायाप्रति भेजने में विलंब के लिए मूल्यांकन अधिकारी व सहायक मूल्यांकन अधिकारी को सम्मलित रूप से 50 रुपए प्रतिदिन के अनुसार जुर्माना देना होगा।

वहीं त्रुटिपूर्ण रीटोटलिंग के लिए संबंधित शिक्षक से बीस रुपए प्रति अंक वसूले जाएंगे। त्रुटिपूर्ण उत्तर पुस्तिका की छायाप्रति भेजने पर मूल्यांकन केंद्र अधिकारी व कार्य में संलग्न सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों को सम्मलित रुपए 500 रुपए प्रति प्रकरण जुर्माना लगाया जाएगा। बताया जा रहा है कि बारहवीं परीक्षा के गणित, जीव विज्ञान संकायत के परीक्षार्थियों की रोटोटलिंग का कार्य प्राथमिकता से किया जाएगा। रीटोटलिंग का कार्य मूल्यांकन केंद्रों पर तीन सदस्यीय कमेटी करेगी। इसमें वरिष्ठ सहायक मूल्यांकन अधिकारी व संबंधित विषय के दो शिक्षक शामिल होंगे।

माशिम की दसवीं की परीक्षा में लगभग 9.72.322 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। दसवीं का परिणाम 581 प्ठीख्दी रहा है। वसवीं में कुल 358,640 विद्यार्थी फेल हुर है। 1.15.839 को सप्लीमेंट्री मिली है, जबकि बारहवीं परीक्षा में कुल 7,35556 परीक्षार्थी शामिल हुए। बारहवों में 64.49 पीसदी विद्यार्थी पास हुए। 2.02.142 विद्यार्थी फेल हुए और 1,04,745 को सप्लीमेंट्री मिली है। परीक्षा परिणाम जारी होने के पग्रह दिन के अंदर एमपी आनलाइन के माध्यम से आवेदन किए जा सकते हैं। पदह दिन के अंदर आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को रीटोटलिग व कॉपियां देने की सुविधा मिलेगी। माशिमं जे कहा है कि उत्तर पुस्तिका लेने वाले विद्यार्थियों के लिए रीटोटलिंग करवाना अनिवार्य होगी। रोटोटलिंग के लिए शुल्क 200 रुपए व उत्तर पुस्तिका की छायाप्रति का शुल्क 250 रुपए रहेगा।

 रुक जाना नहीं के लिए 5 तक आवेदन

भोपाल। एसपी बोर्ड की 10वीं 12वीं की परीक्षाओं के रिजल्ट जारी होने के बाद अब रुक जाना नहीं वेजना के अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया शुरू से गई है। विद्यार्थी 5 मई तक फेल हुए विषयों के लिए आवेदन कर सकते हैं। 12वीं की परीक्षा 20 मई से 7 जुलाई तक और 10वीं की परीक्षाएं 21 से 31 माई तक होगी। इससे पूर्व 10 से 18 मई तक निधारित परीक्षा केंद्रों पर प्रशिक्षण की व्यवस्था रहेगी। परीक्षा से पेपर एसपी बोर्ड के कोर्स के अनु?सार ही होगे। विद्यार्थी सई की परीक्षा में भी पास नहीं होते हैं. तो उन्हें दिसंबर में दूसरा मौका दिया जाएगा। लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों के इसकी मॉनिटरिंग के निर्देश दिए हैं।